बाजार निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में कारोबार करता रहा। लेकिन एक्सपायरी के दिन निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। आज सबसे ज्यादा खरीदारी मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में रही। PSU बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में भी तेजी देखी गई। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी नजर आई। सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 67 हजार 519 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33 अंक चढ़कर 20 हजार 103 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन होटल्स, एमसीएक्स और ग्रैविटा के शेयर में दांव लगाने की राय दी।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक में सितंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 470 के स्ट्राइक वाली कॉल 9.10 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 13/18/21 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 4.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से इंडियन होटल्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 440 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 413 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 422 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
रिसर्च एनालिस्ट रचना वैद्य का चार्ट का चमत्कार शेयरः MCX
रिसर्च एनालिस्ट रचना वैद्य ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में एमसीएक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1764 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1675 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1800 से 1805 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Gravita
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ग्रैविटा के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 774 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बने रहने पर 1000 का टारगेट देखने को मिल सकता है। जबकि इसमें 700 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)