Top 4 Intraday Stocks: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब 225 प्वाइंट की तेजी के साथ 25000 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी रौनक नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी लौटी। वहीं INDIA VIX 4% से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने टीवीएस मोटर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने तिरुमलाई पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Macrotech Developers
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Macrotech Developers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 29/35/46 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Torrent Pharma पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Torrent Pharma में 3182 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3140 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Eicher Motors
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Eicher Motors पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Eicher Motors में 5519 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5425 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Birla Corp
Asit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Birla Corp का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Birla Corp के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1283 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 1525 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)