Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 230.24 अंक या 0.28 प्रतिशत ऊपर 81592.10 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 69.70 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ कर 24863.00 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 695 शेयर बढ़े। जबकि 730 शेयर गिरे। निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई के शेयर गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और पावर ग्रिड के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एमएंडएम का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 3129 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 3100 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indus Towers
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में इंडस टावर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 396 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 405 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 389 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Maruti Suzuki
आशीष बहेती ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 12873 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 13100 से 13400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 12700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Grasim
राजेश सातपुते ने आज के लिए सीमेंट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्रासिम का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2706 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2750 से 2770 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Persistent Systems
प्रशांत सावंत ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि परसिस्टेंट सिस्टम्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5910 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharti Airtel
चंदन तापड़िया ने आज के लिए टेलीकॉम कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1883 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1845 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)