Madhusudan Kela Family Portfolio: मधुसूदन केला और उनके परिवार के पोर्टफोलियो में अब तीन स्टॉक्स का नाम नहीं दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से इसका खुलासा हुआ है। एक फीसदी से कम होल्डिंग का खुलासा कंपनियों को नहीं करना होता है तो इसका मतलब है कि या तो मधुसूदन केला और उनकी फैमिली ने इन तीनों स्टॉक्स- प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks), साम्ही होटल्स (Samhi Hotels), और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) को या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम हो गई है। वहीं च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) में हिस्सेदारी हल्की कम की है।
जिन चार स्टॉक्स में मधुसूदन केला एंड फैमिली ने हिस्सेदारी बेची है या हल्की की है, उसकी कुल वैल्यू करीब ₹1,255 करोड़ की है। साम्ही होटल्स में हिस्सेदारी करीब ₹83 करोड़ की थी जबकि वारी एनर्जीज में करीब ₹1,050 करोड़ और प्रताप स्नैक्स में करीब ₹116 करोड़ की। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि इन तीनों में पूरी हिस्सेदारी मधुसूदन केला एंड फैमिली ने हिस्सेदारी बेची है या अभी कुछ शेयर पोर्टफोलियो में बचे भी हैं। च्वाइस इंटरनेशनल की बात करें तो केला फैमिली ने करीब 6.6 करोड़ शेयर बेचे हैं।
14 कंपनियां हैं Madhusudan Kela Family Portfolio में
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक केला फैमिली के पोर्टफोलियो में 14 लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹2,660 करोड़ है। मार्च तिमाही के आखिरी में केला फैमिली के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब ₹3,060 करोड़ है। केला फैमिली के टॉप होल्डिंग्स की बात करें तो च्वाइस इंटरनेशनल में होल्डिंग कम होने के बावजूद इसका दबदबा सबसे अधिक है जिसकी वैल्यू करीब ₹1,350 करोड़ है। केला फैमिली में बाकी स्टॉक्स की बात करें तो ₹476 करोड़ के एमके वेंचर्स कैपिटल (MK Ventures Capital) और ₹215 करोड़ के विंडसर मशीन्स (Windsor Machines) के शेयर पोर्टफोलियो में हैं। इनके अलावा ₹150 करोड़ के नजारा टेक (Nazara Tech), ₹100 करोड़ के संगम इंडिया (Sangam India), ₹98 करोड़ के इंडोस्टार कैपिटल (Indostar Capital) और ₹60 करोड़ के बॉम्बे डाईंग (Bombay Dyeing) के शेयर शामिल हैं।
जुलाई की शुरुआत से केला फैमिली के पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों में तेज गिरावट आई। विंडसर मशीन्स के शेयर इस महीने अब तक करीब 16% और इंडोस्टार कैपिटल के शेयर करीब 20% टूट चुके हैं। बाकी स्टॉक्स की बात करें तो राशि पेरिफेरल्स, एसजी फिनसर्व, नियोजिन फिनटक और रेपोर के शेयर 3-6% तक फिसल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।