Honasa Consumer Stock Price: ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में 13 फरवरी को दिन में लगभग 15 प्रतिशत तक की तेजी आई। BSE पर कीमत 234.90 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 12.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 230.40 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 26 करोड़ रुपये के लेवल पर फ्लैट रहा है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी 18.5 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 517.51 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 488.2 करोड़ रुपये था।
होनासा कंज्यूमर के शेयर BSE, NSE पर 7 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। BSE पर लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 337.15 रुपये था। कंपनी का IPO 7.61 गुना भरा था। पिछले एक साल में शेयर 45 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
546.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक जा चुका है Honasa Consumer शेयर
होनासा कंज्यूमर के शेयर ने BSE पर अभी तक 546.50 रुपये का पीक देखा है, जो 10 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। रिकॉर्ड लो 197.15 रुपये 12 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 245.70 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 163.80 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। मार्केट कैप 7300 करोड़ रुपये है।
दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन रहा 5 प्रतिशत
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में उसका EBITDA मार्जिन 5 प्रतिशत रहा। कुल कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 507.30 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 464.46 करोड़ रुपये के रहे थे। दिसंबर 2024 के आखिर तक मामाअर्थ ब्रांड की पहुंच भारत के 2,16,814 FMCG रिटेल आउटलेट्स में थी। NielsenIQ के मुताबिक, तिमाही के दौरान डिस्ट्रीब्यूशन सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।