Credit Cards

Mangal Electrical IPO Listing: चार्ज नहीं हो पाया पोर्टफोलियो, ₹561 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने किया निराश

Mangal Electrical IPO Listing: मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है जिसका इस्तेमास पावर सेक्टर में बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में होता है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Mangal Electrical IPO Listing: मंगल इलेक्ट्रिकल का ₹400.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 अगस्त तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Mangal Electrical IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर्स बनाने वाली मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹561 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹558.00 और NSE पर ₹556.00 पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि पूंजी ही हल्की-सी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹565.00 (Mangal Electrical Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹533.95 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 4.82% घाटे में हैं।

Mangal Electrical IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

मंगल इलेक्ट्रिकल का ₹400.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 9.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 11.09 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 19.78 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.09 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 71,30,124 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹101.27 करोड़ कर्ज हल्का करने, ₹87.86 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर, ₹122.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।


Mangal Electrical के बारे में

वर्ष 2008 में बनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है जिसका इस्तेमास पावर सेक्टर में बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में होता है। यह लैमिनेशन, सीआरजीओ स्लिट कॉइल्स, एमारफस कोर्स, कॉइल और कोर एसेंबलीज, वाउंड कोर्स, टोरायडल कोर्स और ऑयल इम्मर्स्ड सर्किट ब्रेकर्स जैसे ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स की प्रोसेसिंग करती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री मंगल इलेक्ट्रिकल ब्रांड नाम से होती है। यह पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इलेक्ट्रिकल सबस्टेशंस बनाने के लिए ईपीसी सर्विसेज भी मुहैया कराती है। राजस्थान में इसकी पांच प्रोडक्शन फैसिलिटीज हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹24.74 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में गिरकर ₹20.95 करोड़ पर आ गया। फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा तेजी से उछलकर ₹47.31 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में लगातार ग्रोथ दिखी और इस दौरान सालाना 11% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹551.39 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹96.64 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹92.12 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में यह ₹149.12 करोड़ पर पहुंच गया।

Veritas Finance IPO का रास्ता अमेरिकी टैरिफ ने किया ब्लॉक, अब ये है प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।