CNBC आवाज़ के 20वें जन्मदिन पर आज बाजार और इंडस्ट्री के कई महारथी आवाज़ के साथ रहे। NSE पर हुई स्पेशल ओपनिंग में NSE के MD&CEO आशीष चौहान, HDFC AMC के MD&CEO नवनीत मुनोत और दिग्गज निवेशक मधुकेला ने निवेशकों के समृद्धि के मंत्र देते हुए कि कहा कि निवेशक मौजूदा गिरावट से डरें नहीं। भारतीय बाजार में बड़ा पैसा बनेगा। एमके वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला ने रिटेल निवेशकों को फैंसी कंपनी और स्पेकुलेशन से दूर रहने की सलाह दी है। HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न का भरोसा दिलाया। वहीं NSE के MDऔर CEO आशीष चौहान ने कहा कि IPO में आंख मूंद कर निवेश करने से बचना चाहिए।
मधु केला का कहना है कि अच्छी कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश करें। बाजार के इस माहौल में स्पेकुलेशन से दूर रहें। फैंसी कंपनियों में निवेश करने से बचें। पिछले 1-2 हफ्तों में बाजार में जो देखने को मिला है वह, अप्रत्याशित था। छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बढ़ा है। बाजार पर ग्लोबल मार्केट की उठापटक का असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप की ताजपोशी से पहले बाजार सतर्क दिख रहा है। ऐसे में रिटेल निवेशकों के मधु की सलाह है कि इस साल पिछले 2-3 सालों जैसे रिटर्न की उम्मीद न करें। बाजार में 12-14 फीसदी रिटर्न की उम्मीद से ही निवेश करें।
मधु केला ने कहा कि पिछले 20 सालों में देश में काफी विकास देखने को मिला है। आज हमारे बाजार भी सबसे ज्यादा विकसित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोविड जैसी महामारी में भी बाजार टेक्निकल रीजन से कभी बंद नहीं हुए। ये पूरी दुनिया में एक मिसाल है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ी है।
इस मौके पर NSE के MD&CEO आशीष चौहान ने भी कहा कि आंख बंद कर के IPO में निवेश नहीं करें। IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च करें। आशीष चौहान की राय है कि अगले 20 साल में AI,बायोसाइंसेस और स्पेस कंपनियां काफी बड़ी होंगी। CNBC-आवाज़ का निवेशकों में भरोसा बढ़ाने में बड़ा हाथ है। देश में इक्विटी कल्ट बढ़ाने में CNBC-आवाज़ की बड़ी भूमिका है। पिछले 3-4 साल जैसे रिटर्न आगे मिलना मुश्किल है। बाजार में गिरावट निवेश का शानदार मौका है। शेयर बाजार की तरक्की में मीडिया का भी बड़ा हाथ है। थोड़े समय तक FIIs की बिकवाली का दर्द बना रहेगा।
HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने कहा कि लंबी अवधि में भारत में बेहतर रिटर्न संभव है। भारत की अर्थव्यवस्था में बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी। कॉरपोरेट का मुनाफा आने वाले दिनों में बढ़ेगा। भारतीय बाजार में आगे बड़ा पैसा बनेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।