बाजार में दिसंबर सीरीज की शुरुआत कमजोरी के साथ की है। 26 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरो में भी बिकवाली देखने को मिली और सेसेंक्स-निफ्टी करीब 3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। बाजार की लगाम पूरी तरह मंदड़ियो के हाथ में आती नजर आई। पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर बाजार 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। साउथ अफ्रीका में मिले कोविड-19 के वैरिएंट ने दुनियाभर के बाजारों को चिंता में डाल दिया है। इसके अलावा भारतीय इक्विटीज में एफआईआई की बढ़ती बिकवाली और यूरोपिय देशों में कोरोना में बढ़ते मामलों ने भी मार्केट सेटिमेंट को चोट पहुंचाई है।
Angel One के समीत चाव्हाण का कहना है कि बीते हफ्ते के भारी गिरावट ने बाजार पर सावधानी का नजरिया बनाए रखने के हमारी सलाह को सही साबित किया है। मंथली चार्ट पर बनें शूटिंग स्टार (Shooting Star) को ध्यान में रखते हुए हमने डेली चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पैटर्न (Head and Shoulder pattern) की बात कही थी। 17,700 पर स्थित नेकलाइन लेवल के टूटने के बाद मंगलवार के इस पैटर्न की पुष्टि होती दिखी। हालांकि नीचे की तरफ का हमारा 17,200-17,000 की लक्ष्य हासिल हो गया है। लेकिन ये गिरावट अभी भी खत्म नहीं हुई है।
weekly chart को देखते हुए लगता है कि अगर निफ्टी आने वाले दिनों में 16,500 - 16,200 का स्तर भी छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं हैं। हम बहुत निराशावादी नहीं हैं, लेकिन इस समय बना प्राइस स्ट्रक्चर इसी बात की ओर इशारा कर रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,200 - 17,400 पर इमीडिएट हर्डल है।
अब अगर निफ्टी को मजबूती दिखानी है तो उसको मजबूती के साथ 17,700 का लेवल पार करना होगा। लेकिन वर्तमान में ऐसा होना काफी मुश्किल दिख रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी पहले लोअर लेवल छुएगा। ब्रॉडर मार्केट भी बिकवाली के दबाव के आगे समर्पण करता दिख रहा है। इसलिए हमें इस समय जल्दबाजी में किसी बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए।
यहां हम आपको बाजार दिग्गजों के ऐसे 10 कॉल दे रहे है जिनमें अगले 3-4 हफ्ते में जोरदार रिटर्न मिल सकता है।
HDFC securities के नंदीश शाह की पसंद
Shipping Corporation of India: Buy | LTP: Rs 147.25 | इस स्टॉक में 138 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 165 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
LIC Housing Finance: Sell | इस स्टॉक में 400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 350 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
GEPL Capital के Vidnyan Sawant की पसंद
Cipla: Buy | LTP: Rs 966.70 | इस स्टॉक में 915 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,005-1,093 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 4-13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Escorts: Buy | LTP: Rs 1,869.40 | इस स्टॉक में 1,755 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,008-2,164 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 7.4-15.8फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Divis Laboratories: Buy | LTP: Rs 4,937.80 | इस स्टॉक में 4,670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5,425-5,770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 9.9-16.9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 1,703.65 | इस स्टॉक में 1,590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,930 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 13.3 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Voltas: Sell | LTP: Rs 1,164.30 |इस स्टॉक में 41,210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,070रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 8.1 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Mphasis: Sell | LTP: Rs 3,059.20 | इस स्टॉक में 3,110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,880 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 5.9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
CapitalVia Global Research के विनय धानोतिया की पसंद
Hindustan Unilever: Buy | LTP: Rs 2,335.10 | इस स्टॉक में 2,294 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,424 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 3.8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Astral: Buy | LTP: Rs 2,141.4 | इस स्टॉक में 2,128 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,275 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 6.2 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।