Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है निफ्टी और निफ्टी जूनियर खरीदने का । अपना कुछ पैसा आज ही निफ्टी और निफ्टी जूनियर ETF में डालें। अगर निफ्टी 22,000 गया तो 10 महीने की SIP एक साथ करें। ठीक बॉटम को कोई नहीं पकड़ पाएगा। अगर आपको कुछ चीज 26,000 पर पसंद थी तो 23,000 पर क्यों नहीं पसंद?मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी भी काफी नुकसान हो रहा है।

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी की पहली रैली जहां फेल हो वहां बेचें। जितनी बड़ी रैली उतनी बड़ी बिकवाली का मौका देगा।

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब बाजार लेवल का नहीं, सेंटिमेंट का है। कल आखिरकार निफ्टी ने भी नवंबर का निचला स्तर तोड़ा है। बैंक निफ्टी पहले ही नवंबर के निचले स्तर के काफी नीचे है। असली दिक्कत इस समय निफ्टी या बैंक निफ्टी नहीं है। निफ्टी, बैंक निफ्टी देर सवेर अपने पुराने हाई पर आ जाएंगे। असली दिक्कत इस समय मिडकैप, स्मॉलकैप में है।

इस महीने इंडेक्स के रिटर्न

Nifty -2.3%

Midcap -8.4%

Small Cap -10%


Nifty Next 50 -9.6%

इस महीने पोर्टफोलियो में 1-2 साल का मुनाफा साफ हुआ है। जो लोग मोमेंटम के पीछे दौड़ रहे थे उनका बुरा हाल हुआ। अब बाजार वहां है जहां घर से पैसा जा रहा है। एक और सवाल आखिर बेच कौन रहा है? कल FIIs ने `4893 Cr बेचा लेकिन DIIs ने करीब दोगुना 8066 करोड़ रुपये खरीदा। असल में इस समय रिटेल और HNI panic mode में आ चुके हैं। शेयर बाजार ने ऐसे दौर पहले भी देखे हैं।

क्या करें फिर बाजार में?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है निफ्टी और निफ्टी जूनियर खरीदने का । अपना कुछ पैसा आज ही निफ्टी और निफ्टी जूनियर ETF में डालें। अगर निफ्टी 22,000 गया तो 10 महीने की SIP एक साथ करें। ठीक बॉटम को कोई नहीं पकड़ पाएगा। अगर आपको कुछ चीज 26,000 पर पसंद थी तो 23,000 पर क्यों नहीं पसंद?मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी भी काफी नुकसान हो रहा है। कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप अपने 2024 के हाई कभी नहीं छू पाएंगे। 2024 के काफी IPOs का लाइफ टाइम हाई का टॉप बन चुका है। शेयर सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें क्योंकि वो 40% गिर चुके हैं। लेकिन इस समय बड़ा सवाल है पोर्टफोलियो शेयरों का क्या करें। देखिए कई बार आपको नुकसान में भी शेयर बेचने पड़ते हैं। एकदम अच्छी क्विलिटी के शेयरों को मत बेचिए।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी की पहली रैली जहां फेल हो वहां बेचें। जितनी बड़ी रैली उतनी बड़ी बिकवाली का मौका देगा। एक बार के लिए तो निफ्टी लाल में भी आ सकता है। दूसरी रैली अगर हुई तो वो बड़ा टेस्ट होगा। पोजीशनल शॉर्ट करने वाले 23,500 से पहले डरने वाले नहीं हैं। आज बाजार में आपको 3-4 स्विंग मिल सकती है। 1 स्विंग पकड़ लीजिए, बाकी रहने दीजिए। सबसे आसान स्विंग पहली वाली होगी, रैली फेल होने पर शॉर्ट कीजिए।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।