Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक का गिरावट में बड़ा हाथ है। सभी बैंकों में तगड़ी बिकवाली और शॉर्टिंग, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI पर निशाना है। ऑप्शन सेटअप, चार्ट के मुताबिक 48761-48532 के नीचे दबाव रहेगा।

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल भी बाजार टूटा, भारी FII बिकवाली, रुपये की कमजोरी ने भी दबाव बनाया।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23271-23331 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23430 (50 WEMA)-23515/23588 (10 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 22964-23010 पर है जबकि बड़ा बेस 22766/22810-22861 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल भी बाजार टूटा, भारी FII बिकवाली, रुपये की कमजोरी ने भी दबाव बनाया। Sell on rise में कल फिर पैसा बना। FIIs के शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट अब 2.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट, हर तरफ बिकवाली रहा। 23200-23300 जोन पर कॉल राइटिंग, 23000 पर पुट राइटिंग देखने को मिला।

पिछले 7 सत्रों में एक दिन भी शॉर्ट कवर नहीं हुए। आज भी पहले कॉल राइटर्स जोन को पार करने का इंतजार करें। 23231-23271 के ऊपर निकले तो 23430 (50 WEMA)-23515 भी संभव है। पहले रजिस्टेंस के नीचे Sell on rise की रणनीति रखें, पहले बेस का लक्ष्य रखें। निफ्टी 23000 पुट में 70 लाख OI, 3.13 का PCR, टूटा तो 22861-22964 जोन खुलेंगे।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48532-48761 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49064-49241/49419 पर है। वहीं पहला बेस 47581-47810 पर है जबकि बड़ा बेस 47310 (100 WEMA)-47411 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक का गिरावट में बड़ा हाथ है। सभी बैंकों में तगड़ी बिकवाली और शॉर्टिंग, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI पर निशाना है। ऑप्शन सेटअप, चार्ट के मुताबिक 48761-48532 के नीचे दबाव रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस के नीचे Sell on rise की रणनीति काम करेगी। लक्ष्य पहला और फिर दूसरा बेस है। 48761 के ऊपर 49064-49241 और 49419 का पुलबैक संभव है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, बढ़त के साथ हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।