Credit Cards

टॉप 10 में सात कंपनियों के Market Cap में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट, किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?

Market cap: पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान BSE Sensex में भी 2.12 प्रतिशत यानी 1,290.87 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। जहां रिलायंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और आईटीसी (ITC) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ

अपडेटेड Jan 29, 2023 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
टॉप 10 में सात कंपनियों के Market Cap में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट (FILE PHOTO)

पिछला कारोबारी हफ्ता भारत की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप (M-Cap) के लिहाज से बेहद खराब रहा है। हफ्ते के दौरान टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान टॉप-10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप कुल 2,16,092.54 करोड़ रुपये कम हो गया।बता दें पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान BSE Sensex में भी 2.12 प्रतिशत यानी 1,290.87 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। जहां रिलायंस (Reliance) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और आईटीसी (ITC) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।

Budget 2023 से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला गोल्ड, क्या ये है निवेश का सही समय?

कितना गिरा कंपनियों का मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 71,003.2 करोड़ रुपये गिरकर 15,81,601.11 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद भी इसका मार्केट कैप टॉप 10 फर्मों में सबसे ज्यादा है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 46,318.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,82,107.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 36,836.03 करोड़ रुपये घटकर 5,70,509.34 करोड़ रुपये पर आ गया।


HDFC Bank और इंफोसिस के मार्केट कैप में भी आई गिरावट

पिछले कारोबारी हफ्ते HDFC Bank का मार्केट कैप 24,899.93 करोड़ रुपये घटकर 9,01,287.61 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 23,747.55 करोड़ रुपये घटकर 4,31,583.22 करोड़ रुपये रह गया। वहीं HDFC का मार्केट कैप 10,257.28 करोड़ रुपये घटकर 4,85,809.79 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 3,029.82 करोड़ रुपये घटकर 6,38,891.87 करोड़ रुपये रह गया।

TCS, HUL और ITC को हुआ फायदा

जहां एक तरफ बाकी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई तो वहीं TCS, HUL और ITC के मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला। TCS के मार्केट कैप में 17,837.88 करोड़ रुपये का उछाल आया है जिससे यह 12,47,882.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 14,931.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,689.74 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 13,591.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,031.46 करोड़ रुपये हो गया

टॉप 10 फर्म

भारत की टॉप 10 फर्मों में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर बरकरार है तो वहीं इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एयरटेल और आईटीसी का नंबर आता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।