खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। आज के कारोबार में निफ्टी 532 तो सेंसेक्स 1700 अंक गिरकर बंद हुा है। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। ICICI BANK, HDFC TWINS और KOTAK MAHINDRA बैंक ने दबाव बनाया है।
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया है कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर सकता है। रूस ने यूक्रेन के आसपास एक लाख 30 हजार सैनिक तैयार कर दिए हैं। यूक्रेन संकट की धमक भारतीय बाजारों पर भी सुनाई दे रही है। बाजार में गिरावट के साथ कच्चे तेल में भी उबाल है।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ है। निफ्टी में 10 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली है। 12 अप्रैल 2021 के बाद निफ्टी में सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट आई है। इस साल पहली बार निफ्टी 500 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही है।
Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतो में उबाल आ गया है। इसके साथ ही निवेशक जोखिम वाले एसेट क्लास से बचने की कोशिश कर रहे है। इसके अलावा यूएस फेड की इमरजेंसी मीटिंग ने अमेरिका में मौद्रिक नीतियों में जल्द ही कड़ाई आने की आशंका बढ़ा दी है जिसके चलते बाजार पर भारी दबाव देखने को मिला है। घरेलू बाजार की बात करें तो थोक महंगाई दर हल्की गिरावट के साथ दिसंबर के 13.56 फीसदी से घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। हाालंकि ईंधन और ऊर्जा की दरों में गिरावट के बावजूद यह काफी ऊंची दर पर रही है।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Swastika Investmart के संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी 16800 के अपेन 200 DMA के करीब पहुंच गया है जो इसके लिए अहम सपोर्ट का भी काम कर रहा है। अगर निफ्टी 16800 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें बाउंस बैक आता नजर आ सकता है। वहीं यह अगर इस लेवल के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी हमें 16450-16000 तक जाती नजर आ सकती है। वहीं ऊपर के तरफ निफ्टी के लिए 17,100 पर पहला रजिस्टेंस और उसके बाद 17,350-17,500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। श़ॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 16800 के स्तर पर नजर बनाए रखें। वहीं ल़ॉन्ग टर्म निवेशकों को वर्तमान गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए।
Equity 99 के राहुल शर्मा का कहना है बाजार में वर्तमान स्तर पर भारी उतार-चढ़ाव के देखते हुए निवेशकों को सलाह है कि वे स्टॉपलॉस के साथ गिरावट में अच्छे शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनाए लेकिन अपनी पोजिशन को पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने के लक्ष्य को तय करें। निफ्टी के लिए 16745 पर मजबूत सपोर्ट है अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह लेवल तोड़ता है तो फिर हमें 16620-16500 का भी स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16900 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी यह लेवल तोड़कर ऊपर जाता है तो इसमें हमें 17070 और 17200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।