Market correction : शेयर मार्केट के करेक्शन में इन शेयरों में करें निवेश, चमक जाएगी किस्मत
नरेंद्र सोलंकी की डिक्शन टेक में 17,750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का वर्तमान भाव 14,989 रुपए और मार्केट कैप 89,692 करोड़ रुपए है। संजीव होता का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में मास्टेक में बेहतर आय ग्रोथ की उम्मीद है। पहली तमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है
आदित्य बिड़ला सन लाइफ में सनी अग्रवाल ने 12 महीनों में 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है
शानदार बुल रन के बाद बाजार करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे और FIIs की बिकवाली के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी फिसल चुका है। अब सवाल ये है कि गिरावट क्या और बढ़ेगी या फिर अब रिकवरी का फेज शुरू होगा। दिग्गज एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेस की माने तो मार्केट में अब बिकवाली का दौर खत्म होगा और नई तेजी की तैयारी शुरू होगी। अगर ऐसा सच में होता है ये फिर खरीदारी का मौका बन सकता है। अगर आप वाकई इस गिरावट में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं तो आपको समझदारी से शेयर का नाम चुनना होगा, उसका दाम और कंपनी का काम देखना होगा। ऐसे शेयर बताने के लिए आज जुड़े SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल,शेयरखान के संजीव होता और आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी।
बाजार पर नजर डालें तो आज खरीदारी का मूड लौटा। निफ्टी करीब 315 अंक चढ़कर 23,665.50 के करीब दिख रहा है। बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी है। बैंक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी की बात करें तो यह अपने हाई से 11.15 फीसदी टूट चुका है। वहीं, सेंसेक्स अपने हाई से 10.25 फीसदी गिरा है। जबकि मिडकैप अपने हाई से 10.75 फीसदी और स्मॉलकैप अपने हाई से 10.44 फीसदी टूट चुका है।
शेयरखान के संजीव होता की पसंद
मास्टेक (MASTEK)
संजीव होता का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में मास्टेक में बेहतर आय ग्रोथ की उम्मीद है। पहली तमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। नॉर्थ अमेरिका में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। UK में विस्तार का काम जारी है। FY24-27 के दौरान सेल्स में सालाना 15 फीसदी ग्रोथ संभव है। FY24-27 के दौरान मुनाफे में सालाना 18 फीसदी ग्रोथ संभव है। वर्तमान भाव पर स्टॉक अपने FY25/26/27E EPS के 27.3/23.5/19.9 गुना पर ट्रेड कर रहा है। संजीव होता की इस स्टॉक में 3,610 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
इंडियन होटल्स में संजीव की 910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का 2030 तक पोर्टफोलियो में 700 से ज्यादा होटल्स का लक्ष्य है। 2030 तक आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। 2030 तक 15000 करोड़ रुपए रेवेन्यू का लक्ष्य है। FY24-30 के दौरान नए बिजनेस में 30 फीसदी CAGR ग्रोथ संभव है। 2030 तक कंपनी का 5000 करोड़ निवेश का लक्ष्य है। इस स्टॉक में 910 रुपये के लक्ष्य के साथ खरादीरी की सलाह है। स्टॉक अपने FY25E/26E/27E EV/EBIDTA के क्रमशः 34x/28x/23x पर ट्रेड कर रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
महिंद्रा एंड महिंद्रा का वर्तमान भाव 2936 रुपए है। इस स्टॉक में संजीव की 3490 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। स्टॉक 24.9x FY26E/ 23.4x FY27E पीई पर ट्रेड कर रहा है। ट्रैक्टर इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025 में 6-8% की दर से बढ़ सकता है और बढ़ते जलाशय स्तरों के सपोर्ट से वित्त वर्ष 2026 के लिए भी अच्छी उम्मीद है। कंपनी मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 25 में पीवी पोर्टफोलियो के लिए अपने मिड से हाई टीन ग्रोथ गाइडेंस को बनाए रखा है। एलसीवी और एससीवी स्पेस में नए उत्पाद लॉन्च करने का क्रम जारी है। एमएंडएम घरेलू पीवी सेगमेंट से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और ट्रैक्टर सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहा रहा है।
आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी की पसंद
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
नरेंद्र सोलंकी की पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 365 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। स्टॉक का वर्तमान भाव 325 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 3,02,409 करोड़ रुपए है। ये देश की दिग्गज ट्रांसमिशन कंपनी है। कंपनी में सरकार की 51.3 फीसदी हिस्सेदारी है। सालाना आधार पर Q2 मुनाफा फ्लैट रहा है। Q2 EBITDA सालाना आधार पर 2% घटकर 9,701 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी 8 ISTS TBCB प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
डिक्शन टेक (DIXON TECHNOLOGY)
नरेंद्र सोलंकी की डिक्शन टेक में 17,750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का वर्तमान भाव 14,989 रुपए और मार्केट कैप 89,692 करोड़ रुपए है। मोबाइल फोन सेगमेंट में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल रही है। FY27 से लैपटॉप से सालाना 4500 करोड़ रुपए रेवेन्यू का लक्ष्य है। कंपनी सेल फोन स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही है। टेलीकॉम प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नोकिया से करार किया है। नोएडा यूनिट में सालाना एक करोड़ प्रोडक्ट बनेंगे।
कंपनी रेफ्रिजरेटर निर्माण की क्षमता भी बढ़ा रही है।
तेजस नेटवर्क्स (TEJAS NETWORKS)
नरेंद्र सोलंकी की डिक्शन टेक में 1,650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का वर्तमान भाव 1,290 रुपए और मार्केट कैप 22,180 करोड़ रुपए है। कंपनी को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा प्रोजेक्ट मिला है। अमेरिका और अफ्रीका में कंपनी को नए ग्राहक मिले हैं। रेलवे का कवच प्रोजेक्ट कंपनी के लिए बड़ा मौका है। कंपनी की ऑर्डर बुक 4,845 करोड़ रुपए है। कंपनी को डिजिटाइजेशन से फायदा संभव है।
SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल की पसंद
ICICI BANK
सनी अग्रवाल ने ICICI BANK को 12 महीनों में 1450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जो एसएमई और कॉर्पोरेट ग्राहकों को फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सेवाओं का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करता है। FY25-27 के दौरान सालाना 16 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है। बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर है। FY25 के दौरान NIM 4.2-4.3% की रेंज में संभव है। स्टॉक वित्त वर्ष 26ई के बुक वैल्यू के 2.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। RoE 16-18% की सीमा में रहने की संभावना है।
दीपक फर्टिलाइजर (DEEPAK FERTILIZERS)
दीपक फर्टिलाइजर में सनी अग्रवाल ने 12 महीनों में 1600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। कंपनी फर्टिलाइजर और इंडस्ट्रियल केमिकल बनाती है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो अच्छा है। 2QFY25 के दौरान मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 618 bps सुधरकर 18 फीसदी पर रहा है। 2Q में रेवेन्यू 13 फीसदी और मुनाफा 240 फीसदी बढ़ा है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ (ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC)
आदित्य बिड़ला सन लाइफ में सनी अग्रवाल ने 12 महीनों में 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ये देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। कंपनी करीब 1.2 करोड़ इंवेस्टर पोर्टफोलियो मैनेज करती है। इस साल सितंबर तक इसका 3.8 लाख करोड़ का AUM था। कंपनी का इंडस्ट्री में 6.5% मार्केट शेयर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।