आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

आज के लिए बाजार पर राय देते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में अहम रिवर्सल आ चुका है। निफ्टी आज या अगले दो दिनों में 24000 के टारगेट तक जा सकता है। इसमें करेंट लेवल पर बाईंग करने की सलाह होगी। निफ्टी में 23550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
SAIL पर Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने खरीदारी की राय दी। उन्होंने इसका टारगेट 125 रुपये तय किया है

Midcap Mantra: बाजार में तेजी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी दिख रही है। इंट्राडे में निफ्टी 23,700 के पार निकलता हुआ नजर आया। इंट्राडे में निफ्टी बैंक 51,000 के पार निकलता हुआ दिखाई दिया। डॉलर की मजबूती से IT शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। NIFTY IT करीब 1.5% ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। TCS, इंफोसिस और HCL टेक में करीब एक से दो परसेंट की तेजी नजर आई। मिडकैप IT में तेजी ज्यादा दिखाई दी। इंफोएज 5% उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर बना। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में अहम रिवर्सल आ चुका है। इसकी वजह से आज और आने वाले दो-तीन दिनों में निफ्टी में अच्छी बाईंग देखने को मिल सकती है। निफ्टी आज या अगले दो दिनों में 24000 के टारगेट तक जा सकता है। इसमें करेंट लेवल पर बाईंग करने की सलाह होगी। निफ्टी में 23550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 24000 के लेक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।


Motilal Oswal के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Ramco Cements का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें खरीदारी की राय होगी। बैंक निफ्टी में भी 51800-52000 का टारगेट देखने को मिल सकता है। कल के सेशन में बैंक निफ्टी ने अपना 200 मूविंग एवरेज को छू लिया था। बैंकिंग इंडेक्स में करेंट लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 50850 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। जबकि ये 51800-52000 तक जाता हुआ दिख सकता है।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के पसंदीदा शेयर

SAIL : खरीदें - 113 रुपये, टारगेट - 125 रुपये, स्टॉपलॉस - 108 रुपये

ONGC : खरीदें - 246 रुपये, टारगेट - 258 रुपये, स्टॉपलॉस - 238 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Nov 22, 2024 2:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।