Market today: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में गिरावट, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी के भी सभी सेंक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज रियल्टी, IT और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है। पावर, ऑटो और कज्यूमर गुड्स शेयरों में भी बिकवाली रही है।
पावर, ऑटो और कज्यूमर गुड्स शेयरों में भी बिकवाली रही है। दिग्गजो की तरह छोटे-मझोले शेयर भी आज बिकवाली की शिकार हुए हैं
Market today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में आज बिकवाली का दबाव रहा है। आज भी सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी के भी सभी सेंक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज रियल्टी, IT और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है। पावर, ऑटो और कज्यूमर गुड्स शेयरों में भी बिकवाली रही है। दिग्गजों की तरह छोटे-मझोले शेयर भी आज बिकवाली के शिकार हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 145.90 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 18,269.00 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले Top-5 शेयर
BSE के Top 5 ट्रेडिंग स्टॉक्स
टाटा मोटर्स, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और यूपीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
बैंकिंग शेयरों की भी आज पिटाई होती दिखी। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी टूटकर 43,219.50 के स्तर पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो, आईटी,पीएसयू बैंक और मीडिया शेयरों की सबसे ज्यादा धुनाई हुई है। निफ्टी की ऑटो इंडेक्स 1.07 फीसदी टूटकर बंद हुआ है तो आईटी इंडेक्स 1.33 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। जबकि फार्मा इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटा है। रियल्टी शेयरों में भी जोरदार बिकवाली हुई है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स 1.51 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
बीएसई पर नजर डालें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 25739.21 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 29516.75 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई हेल्थ केयर इंडेक्स 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का बैंक इंडेक्स 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के विनोद नायर का कहना है कि आज ग्लोबल बाजारों की कमजोरी आगे बढ़ती दिखी। ECB और BoE ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का क्रम जारी रखा। इसके साथ महंगाई पर नियंत्रण के मुद्दे पर इनका हॉकिस नजरिया कायम रहा। इससे ग्लोबल बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों पर भी दबाव बढ़ता दिखा। महंगाई से लड़ने के लिए ग्लोबल सेंट्रल बैंकों के आक्रामक नजरिए ने ग्लोबल इकोनॉमी की हेल्थ को लेकर चिंता पैदा कर दी है। बार-बार दबाव से उबरे की कोशिश के बावजूद ग्लोबल बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेत ने बाजार को आज निगेटिव जोन में ढकेल दिया।
मेहता इक्विटीज (Mehta Equities) के प्रशांत तापसे (Prashanth Tapse) का कहना है कि ग्लोबल मार्केट की तर्ज पर आज भारतीय बाजारों में भी बिकवाली रही। दुनियाभर में इस तरह की चर्चा गर्म है कि यूएस फेड महंगाई और ब्याज दरों में बढ़त पर अपने रवैये में जल्द कोई बदलाव नहीं करने वाला है। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि यूएस फेड अपनी दरों को 4.6 फीसदी से बढ़ा कर 5.1 फीसदी पर ले जा सकता है। इस समय महंगाई सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। ऐसे में दुनिया भर के सेंट्रल बैंक इससे निपटने में लगे हुए हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18001 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 18697 के स्तर पर पहली बाधा दिख रही है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के अमोल अठावले का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज जोखिम से बचने की प्रवृत्ति हावी रही। भारतीय बाजारों में एक बार फिर से विदेशी निवेशकों की बिकवाली देखने को मिल रही है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो डेली चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन और इंट्राडे चार्ट पर डबल टाप रिवर्सल फॉर्मेशन बाजार में करेंट लेवल से और बिकवाली आने का संकेत दे रहे हैं।
निफ्टी ने न सिर्फ 18400 का अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है बल्कि इसके नीचे बंद हुआ है। अब निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट इसके 50 day SMA यानी 18100-18000 पर होगा। वहीं, ऊपर की तरफ 18400 पर निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर ये हमें एक बार फिर से अपना 20-day SMA यानी 18550 का स्तर छूता नजर आ सकता है। इसके बाद निफ्टी 18700 की तरफ जाता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।