कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मणप्पुरम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, टॉरेंट फार्मा, मुथूट फाइनेंस और एलटीआई माइंडट्री के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एशियन पेंट्स, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एचपीसीएल, आईजीएल, इंडियन होटल्स, आरवीएनएल और इंटरग्लोब एविएशन में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पेटीएम, सीडीएसएल, बीपीसीएल, बीएसई और गेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडियन होटल्स, टोरेंट फार्मा, बजाज फिनसर्व और Va Tech Wabag के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Indian Hotels
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Indian Hotels के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 740 के स्ट्राइक वाली पुट 13.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 19 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Torrent Pharma के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3220 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3265 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Bajaj Finserv
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Bajaj Finserv पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2035 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1980 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2180 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Va Tech Wabag
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Va Tech Wabag के स्टॉक में 1589 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1800 से 1850 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1530 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)