Gainers & Losers:बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा, निफ्टी 16900 के नीचे फिसला, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

आज के कारोबार में TVS Motor 3 फीसदी से ज्यादा फिसला है। कंपनी के प्रोमोटर Sundaram Clayton ने 11 फरवरी को बीएसई पर खुले बाजार में 635.97 रुपए प्रति शेयर औसत प्राइस पर 95 लाख यानी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है.

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। auto, bank, oil & gas, PSU bank, pharma, FMCG, metal, realty और capital goods 2-6 फीसदी टूटे हैं।

रूस और यूक्रेन के मामले में बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच 14 फरवरी यानी आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 1,747.08 अंक यानी 3% की गिरावट के साथ 56,405.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty 532 अंक यानी 3.06% की गिरावट के साथ 16,842.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। auto, bank, oil & gas, PSU bank, pharma, FMCG, metal, realty और capital goods 2-6 फीसदी टूटे हैं। वहीं, BSE के मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स 3-4 फीसदी टूटे हैं।

Grasim Industries | CMP: Rs 1,638 | आज ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है। तीसरी तिमाही में GRASIM का स्टैंडअलोन मुनाफा 522 करोड़ रुपए पर रहा है जिसके 551 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 5,785 करोड़ रुपए पर रही है हालांकि इसके 5,444 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। इस अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA 922 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 961 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। वहीं, इसका स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 15.9% पर रहा जिसके 17.7% फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।


Ukraine-Russia तनाव के बढ़ने के बीच India VIX में 20% से ज्यादा का आया उछाल, जानिए बाजार के इस भारी-उठापटक पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Adani Wilmar | CMP: Rs 375.30 | अच्छे नतीजों के बावजूद ये शेयर आज लाल निशान में बंद हुआ है। हाल में लिस्टेड अडानी विल्मर ने सोमवार को दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 66 फीसदी ग्रोथ के साथ 211 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 127.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 40.6 फीसदी बढ़कर 14,378.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Q3 नतीजों के बाद इन 2 स्पेशियालिटी केमिकल शेयरों पर है आनंद राठी की खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है वजह

Motherson Sumi Systems | CMP: Rs 168.60 |आज ये शेयर भी लाल निशान में बंद हुआ है। कंपनी का इस तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 69.3 फीसदी गिरकर 245.1 करोड़ रुपये रह गया, हालांकि यह एनालिस्ट्स के 191 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। इस दौरान ऑटो एंसिलरी कंपनी का ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी घटकर 16,117.5 करोड़ रुपये रह गया, जो बाजार के 14,794 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया।

ONGC | CMP: Rs 165.75 | आज ये शेयर भी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है। बता दें कि सरकारी ऑयल -गैस कंपनी ओएनजीसी ने 11 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी का कंसॉलिडेटेड कर बाद मुनाफा (PAT) 220% बढ़कर दिसंबर तिमाही में 11637 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT सिर्फ 3637 करोड़ रुपए था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही के मुकाबले 38% घट गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT 18,749 करोड़ रुपए था। मौजूदा फिस्कल ईयर की सितंबर तिमाही में कंपनी को 9,320 करोड़ रुपए का डेफर्स और करेंट टैक्स क्रेडिट मिला था। टैक्स क्रेडिट एडजस्ट करने के बाद देखें तो दिसंबर तिमाही के प्रॉफिट की ग्रोथ 23% है। ONGC ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए 5 रुपए फेसवैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 1.75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी है। यानी जिन लोगों के पास 22 फरवरी तक ONGC के शेयर होंगे उन्हें अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

TVS Motor | CMP: Rs 637.60 |आज के कारोबार में ये शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा फिसला है। कंपनी के प्रोमोटर सुंदरम क्लेटन (Sundaram Clayton) ने 11 फरवरी को बीएसई पर खुले बाजार में 635.97 रुपए प्रति शेयर औसत प्राइस पर 95 लाख यानी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इस बिक्री के बाद कंपनी में Sundaram Clayton की हिस्सेदारी 52.26% से घटकर 50.26% पर आ गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।