Get App

बाजार कर रहा दायरे में कारोबार, जुबिलेंट फूड, विप्रो, सेल, जिंदल सॉ स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई

Jubilant Food के स्टॉक में Motilal Oswal के शिवांगी सरडा ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल 13 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 2:11 PM
बाजार कर रहा दायरे में कारोबार, जुबिलेंट फूड, विप्रो, सेल, जिंदल सॉ स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई
Jindal Saw पर मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 308 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में तेज-उतार चढ़ाव के बीच एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 24200 के करीब नजर आ रहा है। ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एक्सिस बैंक ने सहारा दिया। लेकिन HDFC बैंक दबाव बना रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने जुबिलेंट फूड पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने विप्रो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए सेल पर दांव लगाया। जबकि नीरज दीवान ने जिंदल शॉ पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jubilant Food

Motilal Oswal के शिवांगी सरडा ने Jubilant Food स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 13 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Wipro

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Wipro पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Wipro में 578 रुपये के स्तर पर खरादारी करें। इसमें फ्यूचर में 600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 568 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें