ईयर एंडिंग और छोटा हफ्ता होने की वजह से बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 300 प्वाइंट नीचे फिसला। निफ्टी 22000 बचाने की कोशिश करता नजर आया। मार्केट BRDTH कमजोर नजर आ रहा है। हर 1 चढ़ने वाले शेयर के मुकाबले 2 शेयर गिरने वाले दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में राजेश पालवीय ने इप्का लैब्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-