Market Insight : 53800 के आसपास बेस बनाने के बाद FMCG शेयरों में आएगी नई तेजी, शॉर्ट टर्म में ऑटो शेयरों पर रहेगा दबाव

Stock market: धर्मेश ने कहा कि ऑटो इंडेक्स के हालिया चाल में अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी खबरों ने अहम भूमिका निभाई है। टैरिफ से जुड़े आगे के एक्शन ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों की आगे की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने लंबी अवधि के राइजिंग चैनल से सपोर्ट हासिल किया है

अपडेटेड Apr 26, 2025 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Nifty FMCG : धर्मेश का मानना ​​है कि एफएमसीजी इंडेक्स में एक शॉर्ट टर्म पुलबैक देखने को मिल सकता है। इस करेक्शन में इसके लिए 53,800 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है

Market trend : 25 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी कल 24,000 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो कल समाप्त हुए हफ्ते में बाजार में लगभग 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। लगातार दूसरे सप्ताह तेजी जारी रही। हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को देखने के मिली गिरावट से साप्ताहिक बढ़त कुछ हल्की हो गई। बीते हफ्ते में निफ्टी बैंक में 0.7 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त रही।

ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह ने कहा कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने हाल के दिनों में बेंचमार्क इंडेक्सों सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। कल खत्म हुए हफ्ते में ये इंडेक्स बेंचमार्क के 1 फीसदी बढ़त की तुलना में 2 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार का ब्रॉडर स्ट्रक्चर तेजी का ही है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 18 फीसदी और 21 फीसदी की तेज उछाल के बाद हाल ही में हुई गिरावट को राहत के लिए नजर आए एक विराम के रूप में देखा जाना चाहिए। धर्मेश शाह का मानना ​​है कि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स को अपने पिछले स्विंग हाई को बनाए रखना में कामयाब रहेंगे। हालांकि,उन्हें उम्मीद है कि आगामी नतीजों के मौसम के दौरान वोलैटिलिटी बनी रहेगी और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी रहने की संभावना है।

ऑटो शेयरों पर बात करते हुए धर्मेश ने कहा कि ऑटो इंडेक्स के हालिया चाल में अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी खबरों ने अहम भूमिका निभाई है। टैरिफ से जुड़े आगे के एक्शन ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों की आगे की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने लंबी अवधि के राइजिंग चैनल (मार्च 2022 और मार्च 2023 के निचले स्तरों को जोड़ते हुए) से सपोर्ट हासिल किया है और इसमें 17 प्रतिशत का तेज उछाल देखने को मिला है। इसके चलते यह इंडेक्स शॉर्ट टर्म के नजरिए से ओवरबॉट ज़ोन में प्रवेश कर गया। शॉर्ट टर्म में इस इंडेक्स में करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आगामी सत्रों में हमें ऑटो सेक्टर में नतीजों के मौसम के दौरान स्टॉक-स्पेसिफिक गतिविधि की उम्मीद नजर आ रही है।


Chartist Talks : 25000 का लेवल छूने के पहले निफ्टी में एक करेक्शन मुमकिन, लार्जकैप आईटी स्टॉक पर करें फोकस

FMCG शेयरों पर बात करते हुए धर्मेश ने आगे कहा कि निफ्टी बैंक के साथ ही निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स ने भी बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह अपने पिछले स्विंग लो से ऊपर टिका हुआ है। इसके साथ ही इसमें 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि, धर्मेश का मानना ​​है कि एफएमसीजी इंडेक्स में एक शॉर्ट टर्म पुलबैक (करेक्शन) देखने को मिल सकता है। इस करेक्शन में इसके लिए 53,800 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस सपोर्ट के आसपास यह इंडेक्स एक हायर बेस बनाएगा और इस बेस से नई तेजी देखने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।