Market insight : GST नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म को लेकर बाजार में बहुत चर्चा है । कंज्मपशन और डिमांड बढ़ाने के लिए जो रिफॉर्म किए गए हैं उससे बाजार के दिग्गजों को उम्मीद है कि आने वाले समय में बाजार की वॉलेटिलिटी कम होगी। लेकिन बाजार के दिग्गजों का मानना है कि इन रिफॉर्म्स के साथ कुछ और कदम उठाए जाने की जरूरत है। मार्केट दिग्गजों का कहना है कि अगर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे सुधारों पर फोकस रहता है और आगे कंपनियों की अर्निंग्स अच्छी होती है तो बाजार नई ऊंचाई को छूएगा। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने इन मुद्दों पर कोटक महिंद्रा AMC के एमडी निलेश शाह ,मैराथन ट्रेंड्स के CEO अतुल सूरी और ट्रस्ट ग्रुप के फाउंडर & मेंटॉर उत्पल शेठ जैसे एक्सपर्ट्स से खास चर्चा की है। यहां हम इसी बातचीत का संपादित संक्षिप्त अंश दे रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST 2.0 के बाद मार्केट की उम्मीदें बढ़ी हैं। नेक्स्ट जेनरेशन सुधार से बाजार चमकेगा। ग्लोबल अनिश्चितता में भारत के लिए अच्छा मौका है। आर्थिक सुधार से नए भारत को रफ्तार मिलेगी। GST रिफॉर्म को जानकार बड़ा कदम मान रहे हैं। मार्केट दिग्गजों के मुताबिक इससे डिमांड को बड़ा पुश मिलेगा और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस बातचीत में उत्पल सेठ ने कहा कि ये सुधार बहुत जरूरी और बहुत अहम हैं। देश में कंजम्पशन बढ़ाने की जरूरत थी। जीएसटी सुधारों सो खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी। 10 साल में सप्लाई साइड के लिए बड़े रिफॉर्म किए गए हैं। अब खपत पर फोकस किया जा रहा है। GST रिफॉर्म से प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इनका कहना है कि AI और ग्रीन एनर्जी में बड़े मौके हैं। आगे इन सेक्टरों में बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
नीलेश शाह ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रही है। GST रिफॉर्म से प्राइवेट कैपेक्स बढ़ेगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे। ये पहला कदम है,अभी और कदम उठाने होंगे। ग्रोथ और खपत बढ़ाने के लिए ईज ऑफ डूईंग बिजनेस और दूसरे रिफॉर्म करना होगा। 10 फीसदी ग्रोथ रेट के लिए रिफॉर्म करना होगा।
इस बातचीत में अतुल सूरी ने कहा कि पूरी दुनिया में AI एक बड़ी थीम है। भारत में AI की दिशा में काम करने की जरूरत है। डाटा सेंटर में भी बड़े मौके नदर आ रहे हैं। ग्रीन एनर्जी का फ्यूचर ब्राइट है। डिफेंस में भी निवेश के बड़े मौके हैं। आगे डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।