Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today: मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। ट्रेडरों की नजर मिडिल ईस्ट और रूस में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के प्रभावों पर लगी रही। इसके अलावा ट्रेड टैरिफ को लेकर भी चिंता बनी हुई थी,जिससे ईंधन की मांग कम हो सकती है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : GST कटौती से नवरात्रि के पहले दिन गाड़ियां जमकर बिकीं। HYUNDAI ने 11000 तो मारुति ने करीब 30000 कारें डिलिवर कीं। HYUNDAI ने पिछले पांच साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची

Market views : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन वायदा में थोड़ी कवरिंग आई है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार मजबूत हैं। वहीं अमेरिकी इंडेक्सों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कल नैस्डैक और S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 22 सितंबर को दो दिन से चल रही अपनी खरीदारी रोक दी। उन्होंने कल 2,910 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी। उन्होंने कल 2,582 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।


अमेरिकी बाजार

सोमवार को तीनों बड़े अमेरिकी शेयर इंडेक्सों ने लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की,जिसकी मुख्य वजह टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त रही। एनवीडिया के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। उसने कहा है कि वह ओपनएआई में 100 अरब डॉलर तक का निवेश करेगी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 66.27 अंक या 0.14% बढ़कर 46,381.54 पर, एसएंडपी 500 29.39 अंक या 0.44% बढ़कर 6,693.75 पर और नैस्डैक कंपोजिट 157.50 अंक या 0.70% बढ़कर 22,788.98 पर पहुंच गया।

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट के शेयरों में नए रिकॉर्ड बनने के बाद आज एशियाई शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। टॉपिक्स और निक्केई आज बंद हैं। वहीं, हैंगसेंग में 0.24 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। जबकि, ताइवान के बाजार में 1.03 फीसदी की और कोस्पी में 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

नवरात्रि के पहले दिन जमकर बिकीं गाड़ियां

GST कटौती से नवरात्रि के पहले दिन गाड़ियां जमकर बिकीं। HYUNDAI ने 11000 तो मारुति ने करीब 30000 कारें डिलिवर कीं। HYUNDAI ने पिछले पांच साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची।

10% ग्रोथ के लिए GST2.0 जैसे रिफॉर्म की जरूरत, AI, रिन्यूबल और डिफेंस हैं दमदार थीम

CNBC- आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से खास बातचीत में बाजार और इंडस्ट्री दिग्गजों ने कहा कि 10 परसेंट ग्रोथ के लिए GST2.0 जैसे और बड़े रिफॉर्म की जरूरत है। इन्होंने AI,रिन्यूबल और डिफेंस को फ्यूचर की दमदार थीम बताया है।

Market today : 25150 का सपोर्ट के कायम रहने तक निफ्टी में 25700 तक जाने की संभावना कायम, नीचे की तरफ 25000-24900 के लेवल पर रहे नजर

प्राइमरी मार्केट दिखेगा तगड़ा एक्शन, आज एक साथ खुलेंगे 4 IPOs

आज प्राइमरी मार्केट तगड़ा एक्शन दिखेगा। आज Anand Rathi Share, Seshaasai Technologies, Solar World Energy और Jaro Institute के IPO खुलेंगे। आनंद राठी शेयर की 745 करोड़ जुटाने की योजना है।

आज से जियो ब्लैकरॉक फ्लैक्सी कैप NFO खुला

आज से जियो ब्लैकरॉक के FLAXI CAP फंड का NFO खुल रहा है। इसमें लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों में निवेश होगा। इस फंड में 7 अक्टूबर तक निवेश कर सकेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।