Market trend : मार्केट आउटलुक और कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए DRChoksey FinServ के MD देवेन चोकसी ने कहा कि बाजार के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हो चुकी हैं। बाजार में आज का करेक्शन तेज उछाल के बाद आया हेल्दी करेक्शन है। देवेन चोकसी की राय है कि बड़ी तेजी के बाद बाजार में थोड़े करेक्शन होते हैं। बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा है अगर बाजार में कोई प्राइस करेक्शन आता है तो हमें उसमें खरीदारी के मौके खोजने चाहिए।
वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की अर्निंग में सुधार की संभावना
चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि इस अवधि के नतीजे पिछली तीन तिमाहियों के नतीजों से अच्छे रहे हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में मांग में मजबूती आने की उम्मीद है। इसके अलावा इस अवधि में कंपनियों की उत्पादन लागत भी कम रहने की उम्मीद है। ऐसे में वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की अर्निंग में सुधार की संभावना है।
निवेश के नजरिए इंजीनिरिंग IT कंपनियां बेहतर
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि IT में प्राइस करेक्शन हो चुका है। ट्रेड डील से IT सेक्टर के लिए अनिश्चितता घटी है। निवेश के नजरिए इंजीनिरिंग IT कंपनियां बेहतर लग रही हैं। इनका वैल्यूएशन भी काफी करेक्ट हो चुका है। अगर इनमें यहां से कोई प्राइस करे तो कुछ इंजीनिरिंग IT कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके होंगे।
ऑटो में डाउनसाइड का रिस्क सीमित
ऑटो शेयरों में फिर से खरीदारी आ रही है। ऐसे में ऑटो शेयरों में क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए देवेन चोकची ने कहा कि टाटा मोटर्स में प्राइस करेक्शन हो चुका है। ऑटो में डाउनसाइड का रिस्क सीमित है। अब यहां से सेक्टर में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है।
एक्सचेंज बिजनेस में तेजी कायम रहने की उम्मीद
कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए देवेन ने कहा कि एक्सचेंज, डिपॉजिटरी और ब्रोकरेज जैसे कारोबार में ग्रोथ के काफी मौके दिख रहे हैं। देश में लोगों की निवेश करने की क्षमता और इच्छा दोनों में बढ़त हो रही है। इसका फायदा बीएसई जैसे शेयरों के मिल रहा है। एनएसई के शेयर अभी लिस्ट नहीं हुए हैं। इसलिए बीएसई के लिए कोई कॉम्पिटिशन भी नहीं है। आगे भी एक्सचेंज बिजनेस में तेजी कायम रहने की उम्मीद है।
फेरस और नॉन फेरस दोनों तरह की मेटल कंपनियों में निवेश के मौके
देवेन का मानना है कि मेटल कंपनियों में निवेश के मौके बन रहे हैं। मेटल सेक्टर में कॉपर का डिमांड बेहतर हुआ। फेरस और नॉन फेरस दोनों तरह की मेटल कंपनियों में निवेश के मौके हैं। मेटल कंपनियों को इनपुट लागत कम होने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा डिमांड में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इस समय हिंडाल्को और वेदांता जैसी कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं। अगले 5 साल इनके लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।