Market insight : मार्केट आउटलुक और अगली दिवाली तक के लिए कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान ने कहा कि भारतीय इक्विटी में सालाना 12-15 फीसदी रिटर्न मिलता रहा है। मल्टी एसेट के अनुभव के आधार देखें तो ओवर अ पीरियड ऑफ़ टाइम सारे एसेट क्लासों की एक एवरेज रिटर्न होती है। लेकिन गोल्ड में लंबी अवधि के औसत से ज्यादा रिटर्न मिला है। सालाना आधार पर देखें तो किसी किसी भी असेट क्लॉस का रिटर्न अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर या नीचे रहता है। इस साल इक्विटी का रिटर्न अपने एवरेज से कम रहा है। ऐसे में इसमें एक बाउंस बैक की उम्मीद बनती है। वहीं, इसी अवधि में सोने ने 40 फीसदी और चांदी ने और भी ज्यादा रिटर्न दिया है। यह रिटर्न लॉन्ग टर्म एवरेज से काफी ज्यादा है। ऐसे में अब यह कुछ हल्का हो सकता है।