Top 4 Intraday Stocks amid Trump Tariff War : ट्रंप के टैरिफ अटैक का बुल्स जोरदार मुकाबला कर रहे हैं। निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 23300 के ऊपर टिकने की कोशिश में नजर आया। निफ्टी बैंक में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखाई दी। हलांकि मिडैकैप शेयरों में ऊपरी स्तरों से बिकवाली बढ़ी है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने टाइटन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने एनटीपीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए पतंजलि फूड्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने हाई-टेक पाइप्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Titan
ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Titan के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 3150 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 75 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 90/120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने NTPC में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि NTPC में 354 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 370 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 350 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Patanjali Foods
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Patanjali Foods पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Patanjali Foods में 1850 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1824 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Hi-Tech Pipes
Asit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Hi-Tech Pipes का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Hi-Tech Pipes के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 104 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)