Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 496.40 अंक या 0.65 प्रतिशत नीचे 76121.40 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 125.60 अंक या 0.54 प्रतिशत गिर कर 23206.70 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 443 शेयर बढ़े। जबकि 1242 शेयर गिरे। निफ्टी पर डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, सिप्ला, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बीईएल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, बजाज ऑटो और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Alkem Lab
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एल्केम लैब का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 4973 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 4950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - NTPC
आशीष बहेती ने आज के लिए पीएसयू सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 362-367 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 715 से 730 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - HPCL
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एचपीसीएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 370 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 390 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 359 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Granules India
राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा सेक्टर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्रैन्यूल्स इंडिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 500 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 525-530 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Power Grid
शिवांगी सरडा ने आज के लिए पावर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 291 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Muthoot Finance
रचना वैद्य ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मुथूट फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2389 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)