Zerodha यूजर्स अब अमेरिकी शेयरों में कर सकेंगे निवेश, जानिए कब लॉन्च होगा नया फीचर

Zerodha US stocks: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Zerodha जल्द अमेरिकी शेयरों में निवेश की सुविधा शुरू करेगी। कंपनी GIFT City फ्रेमवर्क के तहत यह फीचर लॉन्च कर रही है। Zerodha के फाउंडर नितिन कामत ने यह जानकारी दी है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने बताया कि यह फीचर अगले तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा।

Zerodha US stocks: भारत की सबसे बड़ी स्टॉकब्रोकिंग कंपनी Zerodha जल्द ही अपने ग्राहकों को अमेरिकी शेयरों में निवेश की सुविधा देने जा रही है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने बताया कि यह फीचर अगले तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि Zerodha इस पर काफी समय से काम कर रही है और यह एक बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च होगा।

GIFT City से खुला रास्ता

बेंगलुरु स्थित Zerodha अब तक अमेरिकी शेयरों में निवेश की सुविधा नहीं देती थी। लेकिन कंपनी अब इस नए फीचर को GIFT City फ्रेमवर्क के तहत डेवलप कर रही है। यह रास्ता International Financial Services Centre Authority (IFSCA) के रेगुलेशन में आता है। इससे अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए जरूरी कानूनी स्पष्टता मिलती है।


कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी कैलाश नाध ने बताया कि Zerodha का लक्ष्य यूजर्स को एक स्मूद और आसान ट्रेडिंग तजुर्बा देना है। उन्होंने कहा, 'अब हमारे पास GIFT City के जरिए जरूरी रेगुलेटरी क्लैरिटी है। हम बैकएंड और फ्रंटएंड दोनों को सरल बनाने पर काम कर रहे हैं।'

वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव

Zerodha का यह कदम ऐसे समय आया है जब कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। कई सालों की लगातार ग्रोथ के बाद FY25 में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में 15% की कमी आई है। Zerodha का कुल रेवेन्यू घटकर ₹8,500 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹4,200 करोड़ रह गया।

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि FY26 में रेवेन्यू में FY24 के मुकाबले करीब 40% तक की और गिरावट आ सकती है। इसका कारण हाल ही में फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग नियमों में हुए बदलाव बताए जा रहे हैं।

पहले भी की थी कोशिश

Zerodha ने पहली बार 2020 में अमेरिकी शेयरों में निवेश की सुविधा देने की योजना बनाई थी। लेकिन, उस समय COVID-19 महामारी और विदेशी रेमिटेंस नियमों से जुड़ी दिक्कतों के चलते यह प्रोजेक्ट रोक दिया गया था।

नई योजना के तहत कंपनी अब India INX Global Access और NSE-IX Unsponsored Depository Receipts (UDRs) जैसे GIFT City प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके निवेश की सुविधा देने जा रही है।

दूसरी कंपनियों का हाल

इस समय कई भारतीय ब्रोकरेज पहले से ही अमेरिकी बाजारों में निवेश की सुविधा दे रहे हैं। इनमें Angel One, INDmoney, HDFC Securities और Kuvera का नाम शामिल है।

वहीं Groww जैसे कुछ प्लेटफॉर्म ने 2024 की शुरुआत में नए यूजर्स की ऑनबोर्डिंग रोक दी थी। क्योंकि विदेशी निवेश पर रेमिटेंस नियमों की जटिलताएं बढ़ गई थीं। साथ ही, ₹7 लाख से अधिक निवेश पर 20% TCS (Tax Collected at Source) लागू हो गया था।

Voda Idea Share Price: फिर ₹10 के पार वोडा आइडिया, सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर चहके शेयर, 9% का तगड़ा उछाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।