Get App

नए शिखर की तैयारी में बाजार, बीते दशक में निफ्टी के Underperformer और Outperformer का आंकड़ा रहा दिलचस्प

Nifty trend : 10 साल में निफ्टी का औसत सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी रिटर्न दिया है। 10 साल में निफ्टी की 15 कंपनियों ने किया अंडरपरफार्म किया है। 10 साल में निफ्टी के अंडरपरफॉर्मरों पर नजर डालें तो इसमें टाटा मोटर्स और ITC के नाम शामिल हैं। वहीं, 10 साल में निफ्टी के आउटपरफॉर्मर पर नजर डालें तो इसमें HDFC बैंक और HUL शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 3:16 PM
नए शिखर की तैयारी में बाजार, बीते दशक में निफ्टी के Underperformer और Outperformer का आंकड़ा रहा दिलचस्प
Nifty Underperformer : 10 साल में निफ्टी से कम रिटर्न देने वाले शेयरों में ONGC,कोल इंडिया,सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, ITC,इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के नाम शामिल है

बाजार नए शिखर की तैयारी कर रहा है। 25000 के सफर में निफ्टी की कई कंपनियों ने शानदार रिर्टन दिए हैं तो कुछ कंपनियों ने निराश किया है। बीते एक दशक में निफ्टी के अंडरपरफॉर्मर और आउटपरफॉर्मर का आंकड़ा बेहद दिलचस्प है। 10 साल में निफ्टी का औसत सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी रिटर्न दिया है। 10 साल में निफ्टी की 15 कंपनियों ने किया अंडरपरफार्म किया है। 10 साल में निफ्टी के अंडरपरफॉर्मरों पर नजर डालें तो इसमें टाटा मोटर्स और ITC के नाम शामिल हैं। वहीं, 10 साल में निफ्टी के आउटपरफॉर्मर पर नजर डालें तो इसमें HDFC बैंक और HUL शामिल हैं।

10 साल में निफ्टी से कम रिटर्न

10 साल में निफ्टी से कम रिटर्न देने वाले शेयरों में ONGC,कोल इंडिया,सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, ITC,इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के नाम शामिल है। इस अवधि में ONGC 1.5 फीसदी सलाना, कोल इंडिया ने 4 फीसदी सालाना, सन फार्मा ने 7 फीसदी सालाना, हीरो मोटोकॉर्प ने 7.5 फीसदी सालाना, टाटा मोटर्स ने 7.8 फीसदी सालाना, ITC ने 8.1 फीसदी सालाना, इंडसइंड बैंक ने 9 फीसदी सालाना, डॉ रेड्डीज ने 9.5 फीसदी सालाना, विप्रो ने 9.8 फीसदी सालाना ओर टेक महिंद्रा ने 11 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

10 साल में निफ्टी से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले निफ्टी शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें