बाजार नए शिखर की तैयारी कर रहा है। 25000 के सफर में निफ्टी की कई कंपनियों ने शानदार रिर्टन दिए हैं तो कुछ कंपनियों ने निराश किया है। बीते एक दशक में निफ्टी के अंडरपरफॉर्मर और आउटपरफॉर्मर का आंकड़ा बेहद दिलचस्प है। 10 साल में निफ्टी का औसत सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी रिटर्न दिया है। 10 साल में निफ्टी की 15 कंपनियों ने किया अंडरपरफार्म किया है। 10 साल में निफ्टी के अंडरपरफॉर्मरों पर नजर डालें तो इसमें टाटा मोटर्स और ITC के नाम शामिल हैं। वहीं, 10 साल में निफ्टी के आउटपरफॉर्मर पर नजर डालें तो इसमें HDFC बैंक और HUL शामिल हैं।