03:32 PM
03:32 PM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज भी कमजोरी हावी रही। सेसेंक्स आज 433.13 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 59,919.69 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 143.60 अंक यानी 0.80 फीसदी गिरकर 17,873.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सिर्फ निफ्टी का मेटल इंडेक्स ही हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो शेयरों में देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही आज छोटे-मझोले शेयरों में दबाव रहा। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स आज 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
03:08 PM
NATCO PHARMA Q2। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54.2 करोड़ रुपये से घटकर 53.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये पर रही है। 0.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।
02:58 PM
GODREJ CONS Q2। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 458 करोड़ रुपये से बढ़कर 479 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 2,915 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,163 करोड़ रुपये पर रही है।
02:47 PM
HINDUSTAN AERONAUTICS Q2। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 615 करोड़ रुपये से बढ़कर 848 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 4,854 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,551 करोड़ रुपये पर रही है।
02:36 PM
CLEAN SCIENCE Q2। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54.2 करोड़ रुपये से घटकर 53.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये पर रही है।
02:28 PM
HDFC Securities ने इस एनर्जी स्टॉक में की खरीद की सिफारिश, 1 साल में दे सकता है 45.7% का रिटर्न
HDFC Securities ने Indraprastha GaS में 45.7 फीसदी के संभावित रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह दी है। Indraprastha Gas का वर्तमान भाव 494 रुपये के आसपास है।
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि इस स्टॉक में 12 महीने के अवधि में 700 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि पिछले 12 महीने में इस स्टॉक ने 16.7 फीसदी का अपसाइड दिखाया है।
02:15 PM
बाजार में गिरावट बढ़ी है। फिलहाल सेसेंक्स 636.75 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,716.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 181.15 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 17,836.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
02:07 PM
अच्छे नतीजे और SHARE BUY BACK के एलान से MOIL में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 8 दिनों में शेयर करीब 15% उछला है। बता दें कि 205 रुपये के भाव पर होगा 694 करोड़ वैल्यू का BUY BACK होगा।
01:55 PM
Five Star Business Finance ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर
गैर बैंकिंग फाइनेशिंयल कंपनी Five Star Business Finance (FSBFL) ने सेबी में अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। कंपनी इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए 2,751.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Five Star Business Finance चेन्नई स्थिति NBFC है ।जो छोटे-मझोले कारोबारियों को सिक्योर्ड बिजनेस लोन देती है। दक्षिण भारत में कंपनी की मजबूत पैठ है। कंपनी द्वारा दिए गए सभी लोन को अचल संपत्ति की जमानत हासिल है। कंपनी की स्थापना 1984 में वीके रंगनाथन ने की थी। शुरुआत में यह कंज्यूमर लोन और व्हीकल फाइनेशिंग का काम करती थी । बाद में इसने अपने कारोबार में बदलाव किया और छोटे-मझोले कारोबारियों को लोन देने में अपना फोकस बढ़ाया ।
कंपनी का 95 फीसदी का लोन 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच का है। Five Star के पास 2019 में 173 शाखाएं थे जो सितंबर 2021 तक बढ़कर 268 हो गई है। कंपनी 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित राज्य के 26 जिलों में कारोबार करती है।
01:40 PM
MARUTI SUZUKI। JUL-SEP में SUZUKI की बिक्री 40,340 करोड़ येन रही है। साल- दर-साल आधार पर पेरेंट कंपनी SUZUKI की FY22 बिक्री में 6 फीसदी गिरावट का अनुमान है। SUZUKI ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान नहीं बदला। SUZUKI MOTOR ने 2021 बिक्री का अनुमान बदला। येन में गिरावट के कारण और लागत घटाने के प्रयास में अनुमान कम किया है।
01:30 PM
Zomato shares: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जौमेटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसके मुताबिक सालाना आधार पर इसका घाटा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 435 करोड़ रुपये पर आ गया। फिलहाल यह शेयर एनएसई पर 4.55 रुपये (3.34%) बढ़कर 140.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Tradingo के Parth Nyati का कहना है कि जौमेटो के दूसरी तिमाही के नतीजे मिल-जुले रहे है। इसकी आय उत्साहजनक रही है लेकिन मुनाफे को लेकर चिंता बनी हुई है। कंपनी द्वारा हाल में किए गए निवेश उसके वर्तमान कारोबार से जुड़े हुए है इसलिए बाजार इन निवेशों को लेकर पॉजिटीव रुख दिखा रहा है। इन निवेशों से आगे कंपनी के ग्रोथ को पुश मिलता नजर आएगा। हालांकि कैश फ्लो ऐसा अहम बिंदू होगा जिसपर बाजार की नजरें होगी। चूंकि भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर अभी व्यापक संभावनाए है इसलिए कंपनी का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है लेकिन इस स्टॉक में उन्ही अग्रेसिव निवेशकों को बने रहने की सलाह होगी जो मुनाफे से जुड़ी से अनिश्चिचितता का जोखिम उठाने के लिए तैयार है।
01:20 PM
ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nyka) की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) भारत की सबसे धनी सेल्फमेड महिला बन गई हैं। बुधवार को नायका की शानदार लिस्टिंग हुई है। इस जबरदस्त सफलता से नायर की हर तारफ की जा रही है। शेयर बाजार ने इस IPO का दिल खोलकर स्वागत किया है।
फाल्गुनी अमीरी के पायदान में अब बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ, हैवेल्स के अनिल राय गुप्ता जैसे कई कारोबारियों से भी ऊपर हो गई हैं। फाल्गुनी नायर अब दुनिया की सबसे अमीर लोगों में से एक है। इतना ही नहीं नायर अब ब्लूमबर्ग के इंडिया बिलेनियर्स इंडेक्स में शामिल हो गई। खास बात यह है कि इस इंडेक्स में नायर के अलावा सिर्फ छह अन्य महिला अरबपति शामिल हैं।
01:10 PM
क्रिप्टो करेंसी पर आई आरबीआई गवर्नर की चेतावनी, कहा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिहाज से है खतरनाक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो करेंसी के लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए चेतावनी जारी की है। उन्होंने निवेशकों के क्रिप्टो से जुड़े खतरों से आगाह किया है। शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टो करेंसी मैक्रो इकोनॉमिक और वित्तीय स्थिरता के नजरिए से क्रिप्टो करेंसीज काफी गंभीर चिंता पैदा कर सकती हैं।
शक्तिकांता दास की एक टिप्पणी उस समय आई है जब भारतीय निवेशकों खासकर रिटेल निवेशकों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है । सुप्रीम कोर्ट के आरबीआई के ऑर्डर को पलटने के बाद भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर लगा बैन हट गया था। उसके बाद से ही देश में क्रिप्टो को लेकर निवेशकों में भारी आर्कषण देखने को मिला है।
01:00 PM
Globe Capital के हिमांशु गुप्ता की बाजार पर राय
Globe Capital के हिमांशु गुप्ता ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी ने 17830 का लेवल छुआ जहां से इसे स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। वहीं मेरा मानना है इसके 17900 और 17950 पर वापस से बियर हावी होते हुए नजर आ सकते हैं। लिहाजा आज निफ्टी पर हमारी राय सेल ऑन राइज की होगी। यदि निफ्टी आज का अपना 17830 का सपोर्ट लेवल तोड़ता है तो इसमें 17760 के क्रुशियल लेवल भी टेस्ट होते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं निफ्टी बैंक में आज की एक्सपायरी 38400 से 38500 के बीच के लेवल पर होती हुई नजर आ सकती है।
हिमांशु ने कहा कि इस स्टॉक में पिछले 2 से 3 दिनों से कमजोरी नजर आ रही है। लिहाजा इसकी नवंबर सीरीज की 2400 के स्ट्राइक वाली पुट 68 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 40 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें अगले कुछ दिनों में 70 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं
12:50 PM
Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू होने से पहले सोने के दाम बढ़ने लगे हैं। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49000 रुपये के पार पहुंच गया है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 769 रुपये महंगा होकर 49140 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 704 रुपये चढ़कर 45012 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 1,792 रुपये सस्ती होकर 66,348 रुपये किलो पर खुली।
12:40 PM
BF UTILITIES Q2। दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आय 93 करोड़ रुपये से बढ़कर 114 करोड रुपये पर रही है।
12:30 PM
KCP Q2। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 528 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 46.7 Cr से बढ़कर 112.4 Cr पर रहा है। EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 21.2% पर रही है।
Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 155% से ज्यादा रिटर्न, ICICI Securities इसमें है बुलिश
12:20 PM
SCI। कंपनी ने Non-core Assets के लिए अलग सब्सिडियरी बनाई है। NITI Aayog की सलाह पर अलग सब्सिडियरी बनाई है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 1.00 रुपये (0.74%) की बढ़त के साथ 135.40 के स्तर कारोबार कर रहा है।
12:10 PM
Multibagger Stock: पैकेजिंग बिजनेस की लीडिंग कंपनी मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-tek Packaging) FMCG और फूड इडस्ट्री के लिए पैकेंजिंग कंटेनर बनाने का काम करती है। पेंट सेगमेंट की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मोल्डटेक का सालाना रेवेन्यू करीब 34 फीसदी बढ़कर 160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके मुकाबले पेंट सेगमेंट में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की बढ़ोचरी हुई है। सालाना आधार पर कुल वॉल्यूम ग्रोथ 8 फीसदी रहा। टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि हाई रेवेन्यू है।
11:57 AM
रिकॉर्ड स्तरों पर कॉटन
MCX पर कॉटन के दाम अब तक से सबसे उच्चतम स्तरों पर पहुंचे है। ICE फ्यूचर में दाम 10 साल की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। कोरोना कम होने से घरेलू मांग बढ़ी है। हाल के करेक्शन के बाद दिलचस्पी बढ़ी है।
11:47 AM
सोने की चमक बढ़ी
अमेरिका में रिटेल महंगाई बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी है। कॉमेक्स पर सोना 1850 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि MCX पर 49,000 के पार निकला है। सोने का भाव करीब 5 महीने की हाई पर पहुंचा है। डॉलर में मजबूती से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। US 10 साल बॉन्ड यील्ड 1.47% से बढ़कर 1.57% पहुंच गई है ।
11:37 AM
एक्सपायरी के दिन बाजार का मूड खराब, Sensex 600 अंक तक टूटा, जानिए वजह?
Geojit Financial Services के वीके विजयकुमार का कहना है कि ग्लोबल बाजार में कम से कम शॉर्ट टर्म के लिए बढ़ती महंगाई एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है। अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इन्फलेशन अक्टूबर में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की बढ़त के साथ अपने 30 साल के हाई पर पहुंच गया है। इसी तरह कोर इन्फलेशन बढ़कर 4 फीसदी पर पहुंच गया है। यह आंकड़े अनुमान से काफी ज्यादा है।
उधर चाइना में प्रोड्युसर प्राइस इन्फलेशन बढ़कर 13.5 फीसदी पर पहुंच गया है। इसका असर ग्लोबल कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के रुप में देखने को मिलेगा। इकोनॉमी को झटके से उभारने के लिए इसने एक बॉन्ड खरीद प्रोगाम भी शुरु किया था जिसके तहत ब्याज दरों को निचले स्तर पर बनाए रखने के लिए यूएस फेड निश्चित मात्रा में बॉन्डों की खरीद करता था। अब इकोनॉमी में सुधार के साथ ही बॉन्ड प्रोगाम खरीद में कटौती की संभावना बढ़ रही है।
11:27 AM
बाजार में गिरावट बढ़ी है और यह दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 503 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 59,836.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।वहीं निफ्टी 154.45 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के सथ 17862 के स्तर पर नजर आ रहा है।
11:10 AM
AMAZON-FUTURE CASE। Future Group की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। SC ने दिल्ली HC के आदेश के खिलाफ सुनवाई के लिए Future Group की याचिका मंजूर की है। बता दें कि दिल्ली HC ने Emergency Arbitrator पर स्टे लगाने से इनकार किया था। AMAZON ने Future Retail Deal को मंजूरी देने का विरोध किया है। AMAZON ने Future Retail Deal को मंजूरी देने के खिलाफ याचिका दी है। 23 नवंबर को SC इस मामले की सुनवाई करेगा ।
11:00 AM
YES Securities ने कमजोर Q2 नतीजों के बाद इस सीमेंट स्टॉक की घटाई रेटिंग, जानिए वजह?
दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद इंडिया सीमेंट के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट का मुनाफा 69.2 फीसदी गिरकर 21.97 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 71.43 करोड़ रुपये पर रहा था।
यस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक की रेटिंग reduce दी है। यस सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के कोर मार्केट (दक्षिण भारत) में सीजनल डिमांड कमजोर नजर आ रही है। इसके साथ ही कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी इसके मुनाफे और मार्जिन पर दबाव मिला है। हालांकि मॉनसून के बीतने के साथ ही अब मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है लेकिन दूसरी पीयर कंपनियों के उत्पादन क्षमता में विस्तार के साथ ही दक्षिण भारत के बाजार में कंपनी को बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी कोई नया विस्तार नहीं करने जा रही है। कंपनी का फोकस कर्ज घटाने पर बना रहेगा। कंपनी अपनी पटना ईकाई का विस्तार लगातार डाल रही है। जिससे इसके वॉल्यूम में भी ग्रोथ की कोई बड़ी संभावना नहीं है।
10:50 AM
Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,091 नए मामले सामने आए हैं और 340 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं कल यानी 10 नवंबर को 11,466 नए मामले सामने आए थे और 460 लोगों की मौत हो गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,39,683 है। जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.25 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है।
10:40 AM
आज के इंट्राडे कारोबार में Alembic Pharmaceuticals के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 757 रुपये के आसपास आ गए । बता दें कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। इसी बीच कंपनी को यूएस एफडीए से भी झटका लगा है। जिसके चलते आज इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है।
10 नवंबर को Alembic Pharmaceuticals ने अपने नतीजे घोषित किए थे। जिसके मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 49.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 333.37 करोड़ रुपये से घटकर 169.29 करोड़ रुपये पर आ गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी के कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है औऱ सालाना आधार पर 11 .33 फीसदी की गिरावट के साथ1,292.32 करोड़ रुपये पर रहा था जो कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 1,457.10 करोड़ रुपये पर रहा था।
10:30 AM
Globe Capital Markets के गौरव शर्मा की राय
MCX- गौरव शर्मा की इस स्टॉक में 2100-2200 रुपये के लक्ष्य के लिए 1600 रुपये के नीचे की स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।
IndiaMART InterMESH- गौरव शर्मा की राय है कि यह स्टॉक अपने 6,850 रुपये के अहम सपोर्ट के बहुत ही करीब नजर आ रहा है। ऐसे में इस शेयर में पोजिशनल ट्रेडरों में धीरे-धीरे खरीदारी करने की सलाह है। अगर यह शेयर 8000 रुपये के ऊपर जाकर टिका रहता है तो इसमें आनेवाले हफ्तों में 9,000-9,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।
KPIT Technologies- गौरव शर्मा की राय है कि पोजिशनल ट्रेडर्स गिरावट में इस शेयर पर और खरीदारी कर सकते है। शॉर्ट से मीडियम टर्म में इस शेयर में और तेजी आती दिख सकती है। स्टॉक में खरीदारी करते समय 360 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
HEG- इस शेयर में एक कंसोलिडेशन के बाद फिर से ब्रेकआउट देखने को मिला है। अब ऊपर की तरफ इसको 2600 रुपये के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स इस स्टॉक में 1950 रुपये का नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
10:20 AM
आज के तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में दिख सकती है जोरदार तेजी
CDSL: Buy | LTP: Rs 1,449.50 | CDSLमें 1,390 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,560 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
LG Balakrishnan & Brothers Buy | LTP: Rs 542 |इस स्टॉक में 510 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10.7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Prestige Estates Projects: Buy | LTP: Rs 514.55 |इस स्टॉक में 488 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 562 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 9.2 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
10:08 AM
RUPEE OPENS: डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 74.44 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की क्लोजिंग 74.39 के स्तर पर हुई थी।
09:52 AM
ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के बाद आज NYAKAA का फीका शो रहा है । शेयर करीब 6% लुढ़का है। वहीं कमजोर बाजार में भी पिडिलाइज का मजबूत जोड़ देखने को मिल रहा है। नतीजों के बाद शेयर 3 परसेंट उछला है और नतीजों से बर्जर पेंट में भी मजबूती मिली है।
09:42 AM
FINOLEX CABLES। कंपनी ने रूम हीटर प्रोडक्ट लॉन्च किया है। 400W-2500W के रूम हीटर्स लॉन्च किया है। रूम हीटर्स के लिए अच्छी प्री-बुकिंग मिली है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 15.60 रुपये (3.17%) की बढ़त के साथ 508.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:32 AM
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाडा है। लगातार तीसरे दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट लुढ़का है। बैंक, IT, फार्मा ने दबाव बनाया। मीडिया, मेटल, रियल्टी में खरीदारी देखने को मिल रही है।
09:24 AM
BANK OF BARODA पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने BANK OF BARODA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 140 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसको कॉरपोरेट रिकवरी साइकल का फायदा मिला। इसके अलावा बैंक ने एसेट क्वालिटी के मोर्च पर मजबूत प्रदर्शन किया है। उन्हें इसके FY23/24 तक 10.8-11% RoE की उम्मीद है। जबकि FY23 तक क्रेडिट कॉस्ट सामान्य होकर 120- 125 bps होने की उम्मीद जताई है।
CS ने BANK OF BARODA पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 100 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके ग्रोथ में तेजी दिखी जबकि एसेट क्वलिटी में सुधार हुआ है। वहीं कम प्रोविजनिंग के चलते FY22 EPS अनुमान में 15% बढ़ोतरी संभव है।
Jefferies ने BANK OF BARODA पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 70 रुपये से बढ़ाकर 82 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कम प्रोविजनिंग के चलते Q2 मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। हालांकि लोन के 3.5% के ऊंचे स्तर पर Slippages बरकरार है। बैंक का Gross NPL 8.1% और Restructured Loans 3% पर रहा।
09:16 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 188.38 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 60164.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 63.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17953.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Tata Steel, UPL, JSW Steel, Tata Motors और Dr Reddys Labs निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।
09:08 AM
Petrol Diesel Price : सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 26 दिनों में पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
09:02 AM
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 13.85 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60366.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 85.70 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17931.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:55 AM
Zomato पर ब्रोकरेज हाउस की राय
GS ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 185 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY22 GOV/Revenue अनुमान को 13%/9% बढ़ाया है। Zomato के GOV पर 51% FY21-25 CAGR का अनुमान जताया है जो कि पहले 46% था। ऑनलाइन फूड डिलीवरी में अच्छी पोजीशन पर है।
MS ने Zomato पर Equal-weight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका GOV 72.1 करोड़ डॉलर रही (+19.2% QoQ, +158.2% YoY) जबकि हमारा अनुमान 59 करोड़ डॉलर का था। फूड डिलीवरी में Contribution Margin में 1.2% की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शुद्ध घाटा 5.7 करोड़ डॉलर रहा जो कि अनुमान के मुताबिक रहा।
Jefferies ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में MTU & GOV पॉजिटिव रहे हालांकि इस वजह से प्रॉफिटेबिलिटी नहीं रही। मैनेजमेंट अब अपना फोकस बाय से बिल्ड पर करते हुए नॉन कोर से बाहर निकलना चाहता है। इन्होंने इसके रेवन्यू और लॉज अनुमान को बढ़ाया है।
08:46 AM
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार का पॉजिटिव कैंडल बना। टेक्निकली ये पैटर्न बाजार में दिशाहीनता का संकेत है। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें कमजोरी के रुझान के साथ दायरे में बंधा दिख सकता है। जब तक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17,900-17,850 के स्तर पर स्थित सपोर्ट नहीं टूटता है तब तक शॉर्ट टर्म में 18,150 तक जानें की संभावना बनी हुई है। अगर निफ्टी अपने इस सपोर्ट लेव से नीचे जाता है तो फिर इसमें हमें नियर टर्म में 17,600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद कल छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 इंडेक्स में कल 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, Smallcap 100 index भी 0.09 फीसदी गिरा था।
08:36 AM
बल्क डील
Fairchem Organics मे MIT 157G Massachusetts Institute of Technology ने 82,970 इक्विटी शेयर 1,875 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। इसी तरह, MIT 853O-Massachusetts Institute of Technology ने भी कंपनी में 4,02,368 शेयर इसी भीव पर खरीदे हैं। हालांकि FIH Mauritius Investments ने कंपनी में 5 लाख शेयर इसी भाव पर बेचे हैं।
08:27 AM
NIFTY पर क्या हो रणनीति
निफ्टी के रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 18087-18127 है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस जोन 18154-18191 है। इसका बेस जोन -17974-17934है। जबकि बड़ा बेस जोन 17880-17851 है। एक्सपायरी ट्रेड के नजरिए से आंकड़े साफ नहीं है। वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में रहने की उम्मीद है। आज और मंथली एक्सपायरी आंकड़ों से 18000 के करीब एक्शन के संकेत मिल रहे है। ऑप्शन राइटर्स 18100 की कॉल, 17900 की पुट बेच सकते हैं। ओपनिंग के बाद एक्सपायरी स्विंग की तलाश करेंगे।
08:17 AM
NIFTY BANK पर क्या हो रणनीति
बैंक निफ्टी पर रणनीति बनाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी भी एक दायरे में फंसा है। 39000 पर कॉल और पुट दोनों राइटर्स जमे है। 39200-38850 के दायरे में कारोबार संभव है। दोपहर के बाद एक्सपायरी मूव तलाशें है। बता दें कि बैंक निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 39180-39340 और दूसरा रजिस्टेंस 39550-39670 पर है। वहीं इसमें पहला बेस 38890-38750 और दूसरा बेस 38610-38560 पर है।
08:10 AM
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज Tata Steel, Balkrishna Industries, Bharat Dynamics, Engineers India, Godrej Consumer Products, HUDCO, Natco Pharma, NHPC, NMDC, Power Finance Corporation, Prestige Estates Projects, RailTel Corporation, Suryoday Small Finance Bank और Zee Entertainment Enterprises सहित अन्य कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।
08:02 AM
Paytm का IPO 1.89 गुना भरकर बंद
Paytm का IPO करीब पौने 2 गुना भरकर बंद हुआ। SAPPHIRE FOODS के इश्यू का आज आखिरी दिन है। दूसरे दिन तक पूरा सब्सक्राइब हुआ है। उधर, LATENT VIEW ANALYTICS के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।
07:53 AM
PIDILITE, BERGER PAINTS के Q2 नतीजे अच्छे
दूसरी तिमाही में Pidilite ने अच्छे नतीजे पेश किए। आय में करीब 40 परसेंट तो मुनाफे में 5 परसेंट का उछाल संभव है । Berger Paints के भी नतीजे बेहतर है। कंपनी का REVENUE 27 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है।
07:46 AM
6 गुना से ज्यादा बढ़ सकता है TATA STEEL का मुनाफा
निफ्टी कंपनियों में आज TATA STEEL के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। मुनाफा 6 गुना होने का अनुमान है। REVENUE में भी 60% का उछाल मुमकिन है। EBITDA और MARGIN डबल हो सकता है।
07:38 AM
वायदा की 10 कंपनियों के नतीजे आज
वायदा की 10 कंपनियों के आज नतीजे आएंगे। ASTRAL, GODREJ CONSUMER, HAL, INDIABULLS HSG FIN और ZEE ENTERTAINMENT आज तिमाही आंकड़े पेश करेंगी।
07:32 AM
गोल्ड के दाम में तेजी, COMEX GOLD 1850 डॉलर के पार
गोल्ड के दाम में तेजी आई है। COMEX GOLD का भाव 1850 डॉलर के पार निकला है। अमेरिका में रिटेल महंगाई बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी है।
07:25 AM
18000-18100 के बीच वीकली एक्सपायरी संभव: पोल
निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी पर बाजार की नजर रहेगी। आवाज़ ट्रेडर्स पोल में 60 परसेंट जानकारों के मुताबिक 18000-18100 के बीच निफ्टी की EXPIRE हो सकता है।
07:15 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार DOW FUTURES में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए थे। अक्टूबर में CPI महंगाई के 30 साल के हाई पर पहुंचने चिंता बढ़ी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।