Bold Stock Picks : जोरेम पॉवेल से बाजार को मिल सकता है बहुत बड़ा धोखा, लॉन्ग टर्म में मीडिया और केमिकल शेयरों में होगी कमाई

Stock Picks : सुशील का कहना है कि मेटल और IT शेयरों में संकेत के अनुसार बिकवाली करेंगे। उनकी एंजल वन, ईज माई ट्रिप और अदाणी एंटरप्राइज को होल्ड करने की सलाह है। निफ्टी अगर यहां से 8-10 फीसदी टूटता है तो हमें इस गिरावट में फिर से खरीदारी के मौके मिलेंगे

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया की राय है कि बाजार में इस समय बहुत जटिल स्थिति दिख रही है। अगले 1-2 दिन सांस रोक के सेल सिगनल की तलाश करनी चाहिए

Stock Picks : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा की नैस्डेक ने सेल सिगनल दे दिया है। एसएंडपी भी जल्दी ही सेल सिगनल दे सकता है। ऐसे में 1-2 दिन में निफ्टी में भी सेल सिगनल आ सकता है। ऐसे में बाजार में अब सावधान रहने की सलाह है। सुशील ने कहा कि अगले 10 दिन के लिए बाजार को लेकर वे सहमे हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में बाजार में तेजी बनी रहेगी।

लंबी अवधि में केमिकल्स और मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी की उम्मीद

सुशील केडिया की राय है कि लंबी अवधि में केमिकल्स और मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीएफएल और एम्फेसिस में काफी अच्छा मुनाफा बन चुका है अब इनमें मुनाफावसूली की सलाह होगी। बाजार में बिकवाली के ज्यादा मौके दिख रहे हैं।


सुशील केडिया की राय है कि डॉलर इंडेक्स से खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। छोटी अवधि में ब्रेंट 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। एचपीसीएल और बीपीसीएल में बिकवाली की सलाह होगी।

एंजल वन, ईज माई ट्रिप और अदाणी एंटरप्राइज को होल्ड करने की सलाह

सुशील का कहना है कि मेटल और IT शेयरों में संकेत के अनुसार बिकवाली करेंगे। उनकी एंजल वन, ईज माई ट्रिप और अदाणी एंटरप्राइज को होल्ड करने की सलाह है। वहीं, ट्रेडर्स को ऑटो, मेटल्स और एफएमसीजी में जहां सेल सिगनल आए वहां बिकवाली करने की सलाह होगी।

Trading Strategy: कंसोलीडेशन के बीच 25,000 के ऊपर टिका रहेगा निफ्टी, 51500 के पार जा सकता है बैंक निफ्टी

जहां भी बिकवाली के संकेत मिले वहां मुनाफावसूली कर लें

बाजार में इस समय बहुत जटिल स्थिति दिख रही है। अगले 1-2 दिन सांस रोक के सेल सिगनल की तलाश करनी चाहिए और जहां भी बिकवाली के संकेत मिले वहां मुनाफावसूली कर लें। निफ्टी अगर यहां से 8-10 फीसदी टूटता है तो हमें इस गिरावट में फिर से खरीदारी के मौके मिलेंगे।

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में बहुत बड़ा धोखा होने की संभावना 

ग्लोबल मार्केट के पिक्चर पर नजर डालें तो डॉलर इंडेक्स जोर से उछलने को तैयार है, क्रूड बढ़ रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स खतरनाक मोड़ पर है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में बहुत बड़ा धोखा होने की संभावना है। जोरेम पावेल अक्सर हमें भ्रमित कर देते हैं। आमतौर पर वो जो कहते हैं वो होता नहीं है। मार्केट के चार्ट जोर-जोर से कह रहे हैं कि अमेरिका में दरें घटेंगी नहीं, बल्कि इनमें बढ़ोतरी होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।