Trading Strategy: कंसोलीडेशन के बीच 25,000 के ऊपर टिका रहेगा निफ्टी, 51500 के पार जा सकता है बैंक निफ्टी

Futures & Options : मार्केट एनालिस्टों का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में और कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। जब तक यह 25,000 अंक से ऊपर बना रहेगा, इसमें 25,100-25,200 के स्तर की ओर जाने की संभावना बनी रहेगी। निफ्टी के लिए 24,950 पर तत्काल सपोर्ट और 24,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : मेहता इक्विटीज के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी को 51,400 पर बड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। अब इसके लिए अगला रजिस्टेंस 52,000 पर है

Trading plan : 27 अगस्त को कंसोलीडेशन के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स उच्च स्तर पर बना रहा। इसने बैंक निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। लेकिन इसने लगातार नौवें दिन अपनी तेजी बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहेगा। उनका कहना है कि जब तक निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बना रहेगा इसमें ऊपर की तरफ 25,100-25,200 के स्तर की ओर जाने की संभावना कायम रहेगी। निफ्टी के लिए 24,950 पर तत्काल सपोर्ट और 24,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी जल्द ही 51,500 की ओर बढ़ सकता है। इसके लिए 51,000 पर सपोर्ट है।

मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 7 अंक बढ़कर 25,018 पर पहुंच गया। जबकि बैंक निफ्टी 131 अंक बढ़कर 51,279 पर बंद हुआ था। एनएसई पर 1,292 शेयरों में तेजी आई थी। जबकि 1,075 शेयरों में गिरावट आई थी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति


सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव विश्लेषक धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी ने अपने हालिया करेक्शन से वापसी की है। कल ये 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ और 25,078 के अपने ऑलटाइम हाई से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में एक मजबूत तेजी का ढांचा दिखाई दे रहा है। निफ्टी पिछले आठ कारोबारी सत्रों में एक भी दिन पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं हुआ। ये निरंतर तेजी कायम रहने का संकेत है। अपने 10- और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर कारोबार करते हुए और अपने पिछले तीन हफ्ते के हाई से ऊपर बने रहने से इंडेक्स ने अपने तेजी के रुख को और मजबूत किया है। डेली चार्ट पर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) मजबूती से 60 से ऊपर टिका हुआ है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। इसके अलावा 24,850-24,900 के स्तर के आसपास दिख रहा राइजिंग विंडो भी मजबूती को सपोर्ट कर रहा है। इस मजबूत तेजी के सेटअप को देखते हुए अमुमान है कि जब तक निफ्टी 24,700 से ऊपर बना रहता है, तब तक "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति काम करती दिखेगी।

अहम रजिस्टेंस : 25,100, 25,300, 25,500

अहम सपोर्ट : 24,800, 24,700, 24,500

रणनीति : ट्रेडर्स को सलाह है कि वे बुल पुट स्प्रेड रणनीति अपनाएं। इसके तहत 5 सितंबर की एक्पायरी वाले 25,000 स्ट्राइक पुट को 141 ​​रुपये पर खरीदें और 25,500 स्ट्राइक पुट (1 लॉट) को 468 रुपये पर बेचें। अनुमानित ब्रेकईवन 25,173 है, जिसमें अधिकतम लाभ 8,180 रुपये होगा। एक्सपायरी तक पोजीशन को बनाए रखना है, यदि कुल लाभ और हानि 2,500 रुपये से कम हो जाती है, तो पोजीशन से बाहर निकलने के लिए स्टॉप-लॉस सेट करना है।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी 25,050 के स्तर को पार करने में सफल रहा, लेकिन 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को फिर से परखते हुए जरूरी गति बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में अंतिम 30 मिनट में मुनाफावसूली आई। अगर आज निफ्टी 25,070 - 25,100 की रेंज से ऊपर टिकता है तो 25,361 के गैन लेवल की ओर तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए जबतक 24,890 के पास सपोर्ट बरकरार है, तबतक उम्मीदें भी बरकरार है।

अहम रजिस्टेंस : 25,360

अहम सपोर्ट : 24,890

रणनीति: 25,080 (निफ्टी फ्यूचर्स) से ऊपर के ब्रेक पर 24,980 के स्टॉप-लॉस और 25,200 के लक्ष्य के साथ लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है। उसके बाद 25,360 के स्तर पर पोजीशन और बढ़ाई जा सकती है।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि पिछले सत्र में बैंक निफ्टी ने 51,404 के स्तर के करीब इंट्राडे हाई बनाया था। दूसरे हाफ में मुनाफावसूली देखी गई, जिसके कारण इंडेक्स 51,278 पर बंद हुआ। 16 अगस्त के बाद से, एक भी डेली कैंडल पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं हुआ है, जो ये तेजी कायम रहने का संकेत है। जब तक बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर पिछले दिन के निचले स्तर को सुरक्षित रखने में कामयाब रहता है तब तक इसमें तेजी भी बनी रहेगी।

अहम रजिस्टेंस : 51,950

अहम सपोर्ट : 50,850

रणनीति: 51,400 (बैंक निफ्टी फ्यूचर्स) से ऊपर का कोई भी ब्रेक निफ्टी को 51,950 की ओर ले जा सकता है, उसके बाद 52,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। जब तक नीचे की ओर 50,850 (फ्यूचर्स) के ऊपर टिका रहेगा, उम्मीदे कायम रहेंगी।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

मेहता इक्विटीज के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी को 51,400 पर बड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। अब इसके लिए अगला रजिस्टेंस 52,000 पर है। सीमित अपसाइड के कारण रिस्क-रिवॉर्ड भी शॉर्ट पोजीशन के पक्ष में है, खासकर जब इंडेक्स 51,400 रजिस्टेंस चिह्न के करीब पहुंच गया है। यदि यह लेवल बना रहता है तो बिकवाली हो सकती है। एंकर VWAP 50,600 और 50,450 के आसपास सपोर्ट दिखा रहा है, जो इन स्तरों को तेजी बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बनाता है।

अहम रजिस्टेंस : 51,400, 52,000

अहम सपोर्ट: 50,850, 50,900, 50,500, 50,000

रणनीति: 51,278 के CMP पर शॉर्ट करें, 51,500 का स्टॉप-लॉस रखें, तथा 50,600 और 50,450 का लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।