9 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू बॉन्ड यील्ड में गिरावट का फायदा बाजार को मिला। बीते हफ्ते ऑटो टॉप लूजर रहे। वहीं, बैंक, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर टॉप गेनर रहे।
9 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू बॉन्ड यील्ड में गिरावट का फायदा बाजार को मिला। बीते हफ्ते ऑटो टॉप लूजर रहे। वहीं, बैंक, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर टॉप गेनर रहे।
इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी एक कंसोलिडेशन रेंज में फंसा हुआ है । ऊपर की तरफ 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल निफ्टी के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहा है। 9 सितंबर के कारोबार में निफ्टी इस लेवल के करीब पहुंचने वाला था तभी इसमें एक बार फिर से बिकवाली का दबाव आ गया और निफ्टी 18000 के करीब जाकर बंद हुआ है। जब तक निफ्टी यह लेवल नहीं तोड़ पाता तब तक यह अगले कुछ हफ्तों में हमें कंसोलिडेशन रेंज में ही घूमता नजर आएगा। बाजार के आतंरिक ढ़ांचे से पता चलता है कि निफ्टी अब नीचे की तरफ फिसलने की तैयारी कर रहा है। आगे आनेवाली कारोबारी सत्रों में यह 17500 की तरफ आता नजर आ सकता है। अब ब्रॉडर मार्केट में भी कंसोलिडेशन की संभावना बन रही है।
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा इंडेक्स की वैल्यू 17700 पर स्थित इसके अहम रजिस्टेंस से ऊपर चली गई है। डेली RSI भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। ऐसे में बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 17900-18100 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि 9 सितंबर के कारोबार में इंट्राडे में सेंसेक्स ने 60000 का साइकोलॉजिकल स्तर हिट किया और उसके बाद ऊपरी स्तरों से इसमें कुछ गिरावट आई। 9 सितंबर की तेजी घरेलू इकोनॉमी पर निवेशकों के विश्वास को स्पष्ट करती है। हालांकि इस समय भारतीय बाजार थोड़ी महंगे नजर आ रहे हैं लेकिन जब दुनिया भर में मंदी का डर छाया हो उस समय भारतीय बाजार के लॉन्ग टर्म ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं राहत देती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक बार 18000 की बाधा टूटने के बाद Nifty 18300 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17800 और 17600 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटते हैं तो फिर निफ्टी हमें 17400 और 17200 की तरफ जाता दिख सकता है। इस समय हमें मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर फोकस करना चाहिए। 12 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। वहीं, टेक्नोलॉजी स्टॉक्स आउटपरफार्म करते दिख सकते हैं।
Mehta Equities Ltd के प्रशांत तापसे का कहना है कि यूएस फेड चेयरमैन जोरेम पावेल के कठोर रवैये और ECB द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी के बावजूद बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। इस समय बाजार को ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में नरमी से सपोर्ट मिल रहा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि 9 सितंबर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। लेकिन ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के चलते आज की बढ़त सीमित रही। उन्होंने आगे कहा कि बाजार पर हमारा बुलिश नजरिया कायम है। ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। अमेरिकी बाजार में हाल में आए उछाल से भी भारतीय बाजार को अच्छे संकेत मिले हैं। इस समय बाजार में चौतरफा खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में हमें बैंकिंग, फाइनेंशियल,ऑटो और एफएमसीजी जैसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे सेक्टरों के अच्छे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।
Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि 12 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की दिशा ग्लोबल बाजारों से मिलने वाले संकेतों और इसी हफ्ते आने वाले महंगाई, मैन्यूफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन आंकड़ों से तय होगी। अगस्त में घरेलू खुदरा महंगाई आंकड़ों के जुलाई के 6.71 फीसदी से बढ़कर 6.9 पर रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।