Stock market : 2020 के कोविड के बाद से शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली। इस दौरान बाजार में एक तरफा मूव देखने को मिला। लेकिन पिछले संवत में सारा मामला गड़बड़ा गया। इसमें कुछ कमाने को नहीं मिला, बल्कि जो कुछ कमाया था वो भी थोड़ा बहुत गवां ही दिया। लेकिन अब नए संवत का बिगुल बज गया है। ऐसे में सवाल ही कि बाजार के नया संवत कैसा रहेगा? इस पर बात करते हुए मैराथॉन ट्रेंड पीएमएस के सीईओ अतुल सूरी ने कहा कि पिछले संवत में हमें एक टाइम करेक्शन देखने को मिला। लेकिन अगर हम थोड़ी पीछे देखें तो 2020 के बाद ऑलमोस्ट 2024 के एंड तक इंडियन मार्केट का बहुत बड़ा आउटपरफॉर्मर रहा। इंडियन मार्केट ने लगभग चार साल तक ग्लोबल मार्केट और इमर्जिंग मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया। ध्यान रखने की बाद है कि इतना लंबा आउटपरफॉर्मेंस बनाए रखना मुश्किल होता है। ऐसे में पिछले हमें बाजार में साइडवेज कारोबार या टाइम करेक्शन देखने को मिला है। बाजार में अंदर से सेक्टर रोटेशन भी होते हुए दिखा है जो एक अच्छी बात है। इससे बाजार में नए लेग्स आते हैं जो फ्रेश होते हैं। ये नए लेग्स बाजार को नए सिरे से ऊपर ले जाते हैं।