Get App

Market mood : साइडवेज रहने के बाद बाजार नई तेजी के लिए तैयार, बैंकिंग और फाइनेंशयल शेयर करेंगे लीड

Stock market : अतुल सूरी ने कहा कि पिछले तीन-चार साल में जो सेक्टर अंडर परफॉर्म कर रहे थे अब उनमें तेजी आ रही है। धीरे-धीरे सेक्टर लीडरशिप चेंज हो रही है। ऑटो स्टॉक्स और मेटल स्टॉक्स अब अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल जियो पोलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से सोने में बहुत ज्यादा तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:55 PM
Market mood : साइडवेज रहने के बाद बाजार नई तेजी के लिए तैयार, बैंकिंग और फाइनेंशयल शेयर करेंगे लीड
अतुल सूरी ने आगे कहा कि पिछले साल हमारे बाजारों में कमजोरी रही लेकिन अब ये नई तेजी के लिए तैयार हो रहा है। जल्दी ही इसमें न्यू हाई लग सकता है

Stock market : 2020 के कोविड के बाद से शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली। इस दौरान बाजार में एक तरफा मूव देखने को मिला। लेकिन पिछले संवत में सारा मामला गड़बड़ा गया। इसमें कुछ कमाने को नहीं मिला, बल्कि जो कुछ कमाया था वो भी थोड़ा बहुत गवां ही दिया। लेकिन अब नए संवत का बिगुल बज गया है। ऐसे में सवाल ही कि बाजार के नया संवत कैसा रहेगा? इस पर बात करते हुए मैराथॉन ट्रेंड पीएमएस के सीईओ अतुल सूरी ने कहा कि पिछले संवत में हमें एक टाइम करेक्शन देखने को मिला। लेकिन अगर हम थोड़ी पीछे देखें तो 2020 के बाद ऑलमोस्ट 2024 के एंड तक इंडियन मार्केट का बहुत बड़ा आउटपरफॉर्मर रहा। इंडियन मार्केट ने लगभग चार साल तक ग्लोबल मार्केट और इमर्जिंग मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया। ध्यान रखने की बाद है कि इतना लंबा आउटपरफॉर्मेंस बनाए रखना मुश्किल होता है। ऐसे में पिछले हमें बाजार में साइडवेज कारोबार या टाइम करेक्शन देखने को मिला है। बाजार में अंदर से सेक्टर रोटेशन भी होते हुए दिखा है जो एक अच्छी बात है। इससे बाजार में नए लेग्स आते हैं जो फ्रेश होते हैं। ये नए लेग्स बाजार को नए सिरे से ऊपर ले जाते हैं।

अतुल सूरी ने आगे कहा कि पिछले साल हमारे बाजारों में कमजोरी रही लेकिन अब ये नई तेजी के लिए तैयार हो रहा है। जल्दी ही इसमें न्यू हाई लग सकता है। इसके बाद इसमें और तेजी आएगी। अगले साल निफ्टी में 16 से 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकता है और ये 30000 का स्तर छू सकता है। बाजार इसके लिए तैयार हो रहा है। इस तेजी में बैंकिंग और बीएफएसआई लीडरशिप करेंगे। बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर इंडेक्स है जो पहले लाइफ टाइम हाई पर ब्रेकआउ हुआ है और यह जरूरी भी है क्योंकि निफ्टी में सबसे ज्यादा वेटेज बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विज का ही है।

पिछले तीन-चार साल में जो सेक्टर अंडर परफॉर्म कर रहे थे अब उनमें तेजी आ रही है। धीरे-धीरे सेक्टर लीडरशिप चेंज हो रही है। ऑटो स्टॉक्स और मेटल स्टॉक्स अब अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल जियो पोलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से सोने में बहुत ज्यादा तेजी आई है। सोने अब करेक्शन की संभावना ले इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें