Get App

Dividend Stocks: यह सरकारी रेलवे कंपनी दे रही डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सरकारी रेलवे कंपनी ने तिमाही नतीजों के बाद अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा 10.45% बढ़ा और नए प्रोजेक्ट्स में रिकॉर्ड निवेश हुआ। हालांकि, इस साल अब तक 16.83% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:52 PM
Dividend Stocks: यह सरकारी रेलवे कंपनी दे रही डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
IRFC के शेयर दिवाली के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में मामूली गिरावट के साथ 125.05 रुपये पर बंद हुए।

Dividend Stocks: सरकारी रेलवे कंपनी IRFC Ltd ने तिमाही नतीजों के बाद अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड ₹1.05 प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। इसके लिए 24 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट का मतलब क्या है

IRFC ने 24 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि जो निवेशक 23 अक्टूबर तक IRFC के शेयर खरीद चुके हैं, वे इस अंतरिम डिविडेंड के पात्र होंगे। वहीं, जो निवेशक 24 अक्टूबर या उसके बाद शेयर खरीदेंगे, वे डिविडेंड के पात्र नहीं होंगे, क्योंकि अब ट्रेडिंग T+1 सेटलमेंट नियम के तहत होती है। यानी, शेयर की खरीद के एक दिन बाद उसका ट्रांसफर पूरा होता है।

तिमाही नतीजों में दमदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें