Market mood: टेक्निकल इंडीकेटर से मिल रहे निफ्टी फार्मा में मजबूत तेजी के संकेत, अगले हफ्ते इन 2 शेयरों में होगी बंपर कमाई

Stock markets: सुदीप शाह का मानना ​​है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दे सकता है। टेक्निकल इंडीकेटर से निफ्टी फार्मा में मजबूत तेजी के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
Chartist Talk : GRSE ने अक्टूबर की शुरुआत में ही 2,516-2,793 रुपये के कंसोलीडेशन रेंज को तोड़ दिया था। इस दौरान, बोलिंगर बैंड भी छोटा हो गया था। शेयर अंततः 11 नवंबर को इस दायरे से बाहर निकल गया है

Chartist Talk : एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स वीकली टाइम फ्रेम पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने के कगार पर है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि दूसरे टेक्निकल इंडीकेटर भी इंडेक्स में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। अगले हफ़्ते के लिए उनकी एक्सिस बैंक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि एक्सिस बैंक ने डेली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है जो तेज़ी का संकेत है। वहीं, गार्डन रीच ने 11 नवंबर को ₹2,516-2,793 के दायरे को तोड़ दिया और शुक्रवार को बढ़ते वॉल्यूम के साथ मज़बूत फॉलो-थ्रू मूव इसमें नए सिरे से खरीदारी आने की पुष्टि करता है।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स तेजी के मूड में

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स वीकली स्केल पर डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने के कगार पर है। वर्तमान में, इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और ये एवरेज बढ़ भी रहे हैं। डेली आरएसआई ने डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है और यह 60 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है,जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है। दूसरे टेक्निकल इंडीकेटर भी इंडेक्स में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में लगता है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दे सकता है।


नए हफ्ते के लिए दो टॉप पिक्स

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

सुदीप शाह का कहना है कि एक्सिस बैंक ने डेली चार्ट पर अपने डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट के साथ एक मज़बूत तेज़ी का संकेत दिया है। 1,215-1,220 रुपये के अहम 20-डे ईएमए जोन के पास 5 कारोबारी सत्रों तक कंसोलीडेट होने के बाद मजबूत बेस बनाया है। RSI लगातार ऊपर जा रहा है और 60 से ऊपर बंद हुआ है, जो बढ़ती तेज़ी का संकेत है।

इस के अलावा ये शेयर बोलिंगर बैंड मिडलाइन के ऊपर बंद हुआ है जो स्टॉक में तेजड़ियों की वापसी का संकेत है। इस यह पता चलता है कि स्टॉक अब ऊपरी बैंड की ओर बढ़ रहा है। कुल मिलाकर, यह स्थिति लगातार तेजी बने रहने संकेत है। इसलिए, हम इस शेयर को 1,245-1,235 रुपये के दायरे में 1,200 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदने की सलाह होगी। ऊपर की ओर शॉर्ट टर्म में यह 1,330 रुपये के स्तर को छू सकता है।

Tata Sierra global debut : ग्लोबल मार्केट में आज पेश होगी नई टाटा सिएरा, जानिए कीमत और खास फीचर्स

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

GRSE ने अक्टूबर की शुरुआत में ही 2,516-2,793 रुपये के कंसोलीडेशन रेंज को तोड़ दिया था। इस दौरान, बोलिंगर बैंड भी छोटा हो गया था। शेयर अंततः 11 नवंबर को इस दायरे से बाहर निकल गया और शुक्रवार को बढ़ते कारोबार के सोपोर्ट से मजबूत फॉलो-थ्रू चाल नई खरीदारी की पुष्टि करती है। खास बात यह है कि पहले के संकुचित बैंड अब चौड़े होने लगे हैं,जो आमतौर पर ट्रेंडिंग मूव्स से जुड़ी वोलैटिलिटी का शुरुआती संकेत होता। ADX भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है,जो ट्रेंड की मजबूती का संकेत है। ये सभी फैक्टर GRSE में एक मजबूत तेजी के दौर की शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में इस शेयर को 2,810 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 2,910-2,890 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह है। ऊपर की ओर, यह शॉर्ट टर्म में 3,100 रुपये के स्तर को छू सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।