Credit Cards

Market next week: 400 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल-डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी में हालिया कंसोलीडेशन समय-समय पर करेक्शन आने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी जब तक निफ्टी 22,200 के स्तर से ऊपर टिका हुआ है

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market : तेज उछाल के बाद निफ्टी में कंसोलीडेशन होता दिख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन ब्रेकआउट ऊपर की ओर होगा

Market news : ब्रॉडर इंडेक्स ने पिछले वित्तीय वर्ष की तेजी 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्त वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में भी जारी रखी। बढ़ते जियो पोलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, एफआईआई की बिकवाली, उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई पॉलिसी और फेड द्वारा दर कटौती में संभावित देरी जैसे मिलेजुले संकेतों के बीच बीते हफ्ते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में वोलैटिलिटी देखने को मिली।

5 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 596.87 या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप में 7 फीसदी, 4 फीसदी और 1 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया और 50,152.35 की नई ऊंचाई को छुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स 6.7 फीसदी, निफ्टी मेटल 5.3 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक 4.2 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी 4 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,835.75 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।


बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। 400 स्मॉल कैप शेयर 10-52 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बेस्ट एग्रोलाइफ, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, सेंट्रम कैपिटल, एंड्रयू यूल एंड कंपनी, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), ओसवाल ग्रीनटेक, मनाली पेट्रोकेमिकल्स और प्राइमो केमिकल्स में 28-52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर रामा स्टील ट्यूब्स, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, आशापुरा माइनकेम, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, मेट्रो ब्रांड्स, गुजरात थेमिस बायोसिन, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी और हेरिटेज फूड्स में गिरावट देखने को मिली।

1

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि 5 अप्रैल को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान इंडेक्स साइडवेज बना रहा। ये हैंगिंग मैन पैटर्न के फॉर्मेशन के बाद बाजार के ट्रेंड में ठहराव को दर्शाता है। डायरेक्शनल ब्रेकआउट या पैटर्न फॉर्मेशन की कमी के कारण निफ्टी साइडवेज बना रह सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 22650 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। जब तक निफ्टी 22650 से नीचे रहेगा तब तक नई तेजी की उम्मीद नहीं है। निचले सिरे पर, 22300 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी 22000-21900 की रेंज तक गिर सकता है।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि 5 अप्रैल को निफ्टी कमजोर रुख के साथ खुला और दिन के दौरान कंसोलीडेट होता दिखा। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर कंसोलीडेट और कारोबार कर रहा है। तेज़ उछाल के बाद निफ्टी में कंसोलीडेशन होता दिख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन ब्रेकआउट ऊपर की ओर होगा। ऐसे में किसी गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी। ऊपर की ओर निफ्टी में 22700 का स्तर देखने को मिल सकता है जो राइजिंग चैनल का ऊपरी छोर है। नीचे की तरफ इसके लिए 22400 - 22350 पर सपोर्ट दिख रहा है।

Market this week : भारी उठापटक के बीच बाजार ने हिट किया नया हाई, बढ़त पर बंद हुआ रुपया

जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है, यह बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उम्मीद है कि ये प्रदर्शन जारी रहेगा। ऊपर की ओर इसके लिए 48636 पर तत्काल रजिस्टेंस है। ये बाधा पार होने पर बैंक निफ्टी में 49300 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वही, शॉर्ट टर्म में इसके लिए 47700 - 47500 पर बड़ा सपोर्ट और 48000 पर तत्काल सपोर्ट है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।