Market next week : 74 स्मॉलकैप शेयर 10-40% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त हुई, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
विनय रजनी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का है। निफ्टी ने 5, 10 और 20 DEMA से ऊपर का स्तर हासिल कर लिया है

Market This Week: ब्रॉडर इंडेक्सों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली और वोलेटाइल हफ्ते में मेन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। अच्छे पीएमआई आंकड़ों, जीएसटी रिफॉर्म और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला। 5 सितंबर को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत बढ़े।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार 10वें सप्ताह जारी रही और उन्होंने 5,666.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 21वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 13,444.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त हुई, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।


बीएसई स्मॉल-कैप इडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, जय कॉर्प, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, विमता लैब्स, अतुल ऑटो, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, ज़ाइडस वेलनेस 20-39 प्रतिशत के बीच चढ़े।

Untitled

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से बाज़ार दो सत्रों के मामूली गिरावट के बाद बदलाव का संकेत दे रहा है। हम इंट्राडे टाइमफ़्रेम चार्ट (60 मिनट) पर हायर हाईज और लोज जैसे तेज़ी के पैटर्न देख रहे हैं।

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड उतार-चढ़ाव के साथ पॉजिटिव बना हुआ है। 24600 के सपोर्ट लेवल के आसपास से उबरते हुए,निफ्टी के अगले सप्ताह तक 25000 के अहम रजिस्टेंस स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24600 के स्तर पर है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय रजनी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का है। निफ्टी ने 5, 10 और 20 DEMA से ऊपर का स्तर हासिल कर लिया है। 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में नई तेजी आ सकती है और इंडेक्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

 

Travel Plan : साल के अंत में है छुट्टियों की प्लानिंग तो ऐसे करें बुकिंग, GST 2.0 से मिलेगा बड़ा फायदा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।