Market This Week : ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। सामान्य से ज्यादा मानसून के पूर्वानुमान और अमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता के अनुकूल परिणाम की उम्मीद के चलते एफआईआई की खरीदारी बढ़ी है। इसके चलते फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। इस सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ।