Get App

Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों में दिखी 10-28% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : बीचे सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। हालांकि,बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 फीसदी बढ़कर 78,553.20 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 इंडेक्स 1,023.1 अंक या 4.48 फीसदी बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 1:33 PM
Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों में दिखी 10-28% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market next week : निफ्टी ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है,जो बाजार में निहित मजबूती का संकेत है।

Market This Week : ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। सामान्य से ज्यादा मानसून के पूर्वानुमान और अमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता के अनुकूल परिणाम की उम्मीद के चलते एफआईआई की खरीदारी बढ़ी है। इसके चलते फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। इस सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 7-7 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 6.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक में 5.6 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 5 फीसदी की, निफ्टी ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स में 4-4 फीसदी की बढ़त हुई।

लगातार दो सप्ताह तक नेट सेलर बने रहने के बाद,विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में नेट बॉयर बने रहे। उन्होंने 14,670.14 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,470.52 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4.7 फीसदी की बढ़त रही। मर्करी ईव-टेक, क्यूपिड, गोल्डियम इंटरनेशनल, मैगेलैनिक क्लाउड, फिनो पेमेंट्स बैंक, राजू इंजीनियर्स, ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, गुजरात थेमिस बायोसिन, गारवारे हाई-टेक फिल्म्स, शिलचर टेक्नोलॉजीज और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज में 18-28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, जेनसोल इंजीनियरिंग, ईजी ट्रिप प्लानर्स, वैलिएंट ऑर्गेनिक्स, साई सिल्क्स कलामंदिर, हैम्पटन स्काई रियल्टी और केआर रेल इंजीनियरिंग में गिरावट रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें