Get App

Market next week : मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से 1% से ज्यादा टूटा बाजार, FIIs की बिकवाली रही जारी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market this week : 13 जून को सप्ताह हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 प्रतिशत गिरकर 81,118.60 पर और निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 24,718.60 पर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 2:49 PM
Market next week : मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से 1% से ज्यादा टूटा बाजार, FIIs की बिकवाली रही जारी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market Next Week : महंगे वैल्यूएशन और भू-राजनीतिक जोखिमों को देखते हुए निवेशक अब सतर्क नजरिया अपना सकते हैं। अब सभी की निगाहें आगामी अमेरिकी फेड बैठक के नतीजों पर टिकी रहेंगी

Market outlook : इस उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई लार्ज-कैप और मिड-कैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी गिरकर 24,718.60 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार चौथे सप्ताह नेट सेलर बने रहे, उन्होंने ₹1,246.51 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार आठवें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और ₹18,637.29 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी रियल्टी में 3 फीसदी की गिरावट आई, इसके बाद पीएसयू बैंक (-2.3 फीसदी), एफएमसीजी (-2 फीसदी), बैंक (-2 फीसदी) और मेटल (-1.5 फीसदी) का नंबर रहा। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी आईटी में 3 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि मीडिया और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें