Market insight : आशीष क्याल का मानना है कि बैंक निफ्टी नये संवत में स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने मज़बूत प्रदर्शन किया है। इसने हाल में नया ऑलटाइम हाई लगाया है और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस तेजी निजी क्षेत्र के बैंकों की भागीदारी के साथ, यह तेजी नए संवत में भी जारी रह सकती है