Market Outlook 2026 : बाजार इस साल ब्रॉडर मार्केट के लिए काफी मुश्किल रहा। हालांकि निफ्टी के लिए ये ठीक ही रहा है। अब साल 2025 हमसे विदा लेने वाला है। ऐसे में 2026 में कमाई की बड़ी थीम पर चर्चा के लिए आज हमारे साथ हैं HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान। इनसे हमने ये जानने की कोशिश कि है कि अगले साल के लिए किन सेक्टर पर फोकस करना चाहिए।
2026 के मध्य से बाजार में तेजी आने की उम्मीद
इस बातचीत में तुषार प्रधान ने कहा कि हर नए साल के पहले जब हम ईयर एंड के माहौल देखते हैं तो हमेशा हमें आगे नया माहौल होने की उम्मीद नजर आती है। अब तक मार्केट में काफी नेगेटिव्स आ चुके हैं। एफआईआई सेलिंग्स चल रही है, रूपी वीक है, ट्रेड सिचुएशन वीक है। अमेरिका से साथ अब तक कोई डील नहीं हुई है। ये सारे नेगेटिव्स फिलहाल मार्केट में प्राइस हो रहे हैं। लेकिन कुछ और बातें हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें आगे जीडीपी और अर्निंग्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है। वित्त वर्ष 2027 में अर्निंग्स ग्रोथ डबल डिजिट में होने की संभावना है। यह सारी चीजें अभी फिलहाल डिस्काउंट नहीं हो रही हैं लेकिन जैसे हम दो-तीन महीने और अपने पहले क्वार्टर में चलेंगे तभी धीरे-धीरे ये सारी चीजें डिस्काउंट हो जाएंगी।
मार्केट में दिख रही अनसर्टेनिटी कम होती है दिख रही है। इसको देखते हुए धीरे-धीरे मार्केट में तेजी आने का संभावना है। 2026 के मध्य से बाजार में तेजी आती दिख सकती है, क्योंकि फंडामेंटल्स में जो स्ट्रेंथ दिख रही है वो मार्केट प्राइस में कभी ना कभी दिखनी ही चाहिए।
2026 में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का प्रदर्शन रहेगा अच्छा
तुषार प्रधान का मानना है कि 2026 में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। 2-3 साल का कंसोलीडेशन का पीरियड खत्म होने के बाद सारे बैंक तेजी के लिए तैयार हैं। 2026 के लिए फाइनेंशियल सेक्टर पसंदीदा सेक्टर रहेगा। इसके अलावा कैपिटल गुड्स और कैपिटल फॉर्मेशन के स्टॉक्स भी अच्छे लग रहे हैं। प्राइवेट कैपेक्स में तेजी आती दिख रही है। इसका फायदा कैपिटल गुड्स शेयरों को मिलेगा।
रबी क्रॉप के अच्छे होने के काऱण रूरल डिमांड में बढ़त की उम्मीद
तुषार प्रधान ने आगे कहा कि ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती के संकेत के मद्देनजर वो मेटल शेयरों पर फिलहाल बुलिश नहीं है। उन्होने आगे कहा कि रबी क्रॉप के अच्छे होने के काऱण रूरल डिमांड में बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके चलते टू व्हीलर और एंट्री लेवल फोर व्हीलर्स मार्केट के़ वॉल्यूम में बढ़त की संभावना दिखती है। लेकिन हमें ये ध्यान में रखना होगा कि अब तक इस सेगमेंट के शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है। ऐसे में इनमें सही लेवल्स पर ही एंट्री लेने क सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।