मॉर्गन स्टेनली की राय, बीयर मार्केट की रैली हुई खत्म, डिफेंसिव सेक्टरों की तरफ करें रुख

Morgan Stanley के माइकल विल्सन की टीम का यह विश्लेषण JPMorgan Chase & Co की टीम के उस राय से बिल्कुल अलग है, जिसमें लगातार कहा जा रहा है कि अभी इक्विटी मार्केट में और तेजी आ सकती है। ग्रोथ से जुड़ी चिंताएं बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई जा रही हैं.

अपडेटेड Apr 05, 2022 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
Mislav Matejka के लीडरशिप वाली JP मॉर्गन की स्ट्रैटेजिक टीम का कहना है कि जियो पॉलिटिकल चिंताएं हमारे लिए वाइल्ड कार्ड जैसी हैं। लेकिन हमें यह नहीं लगता कि इक्विटी मार्केट का फंडामेंटल रिस्क रिवार्ड रेशियो इतना निराशाजनक है कि जितना कि बताया जा रहा है.

सोमवार को वॉल स्ट्रीट के एक सबसे ज्यादा मुखर मंदड़िए ने कहा कि बाजार में हाल में आई तेजी बहुत लंबी नहीं होगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वो इकोनॉमी की ग्रोथ में मंदी की संभावना को देखते हुए बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरह रूख करें। मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के चीफ यूएस इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट माइकल विल्सन (Michael Wilson) ने अपने क्लाइंट्स के लिए लिखे नोट में कहा कि बीयर मार्केट की यह रैली (मंदी के बाजार की रैली) खत्म हो चुकी है। जिसको देखते हुए हम स्टॉक की तुलना में नियर टर्म के नजरिए से बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में निवेश को तरजीह देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस समय ग्रोथ को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में हमारा रुझान डिफेंसिव सेक्टरों की तरफ है। विल्सन का मानना है कि इकोनॉमी तेज गिरावट की तरफ बढ़ रही है। इसकी वजह ये है कि पिछले साल के राहत पैकेजों की वजह से बढ़ी डिमांड अब ठंडी पड़ती दिख रही है। कीमतों में बढ़ोतरी के चलते भी डिमांड पर दबाव आ रहा है। रूस और यूक्रेन के वॉर के चलते फूड और एनर्जी के भाव में भारी उछाल आया है।

इस नोट में आगे कहा गया है कि इन मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों को नकारना निवेशकों के लिए आसान नहीं होगा। इनके चलते आगे कंपनियों की कमाई पर भी असर देखने को मिल सकता है। इस नोट में माइकल विल्सन ने ये भी कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रूस पर लागू प्रतिबंधों के कारण, ग्लोबल कमोडिटी सप्लाई में आई बाधा और इसके चलते कमोडिटी की कीमतों में आई बढ़त के कारण ग्लोबल स्तर पर महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। ऐसे में विल्सन और उनकी टीम की निवेशकों को सलाह है कि किसी रैली में अपने शेयरों की बिकवाली करें आगे बाजार के लिए अच्छे संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।


Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बता दें कि Morgan Stanley के माइकल विल्सन की टीम का यह विश्लेषण JPMorgan Chase & Co की टीम के उस राय से बिल्कुल अलग है, जिसमें लगातार कहा जा रहा है कि अभी इक्विटी मार्केट में और तेजी आ सकती है। ग्रोथ से जुड़ी चिंताएं बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई जा रही हैं।

Mislav Matejka के लीडरशिप वाली JP मॉर्गन की स्ट्रैटेजिक टीम का कहना है कि जियो पॉलिटिकल चिंताएं हमारे लिए वाइल्ड कार्ड जैसी हैं। लेकिन हमें यह नहीं लगता कि इक्विटी मार्केट का फंडामेंटल रिस्क रिवार्ड रेशियो इतना निराशाजनक है कि जितना कि बताया जा रहा है। एक तरफ जहां मार्गन स्टैनली के माइकल विल्सन डिफेंसिव स्टॉक पर फोकस करने की बात कर रहे हैं, वहीं Matejka और उनके टीम मेंबर का कहना है कि इन पर अंडरवेट रहें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।