Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
04 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,152.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,675.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37945 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37255 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39045 फिर 39456 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
कल के कारोबार में इस हफ्ते की मजबूत शुरुआत होती दिखी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय ने बाजार में जोश भर दिया। कल के कारोबार में सेंसेक्स - निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ एक बार फिर 60000 और 18000 का स्तर हासिल करते दिखे। कल के कारोबार में बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का भी फायदा मिला और बाजार के हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली। इसमें भी 4 फीसदी की तेजी के साथ बैंकिग और फाइनेंसियल्स टॉप गेनरों में रहे।
सेंसेक्स कल 1,335 अंकों की बढ़त के साथ 60,612 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 383 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया जो दलाल स्ट्रीट में पॉजिटिव मूड की ओर संकेत कर रहा है। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप में भी तेजी देखने को मिली थी। यो दोनों ही इंडेक्स कल 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि इंडेक्स डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम फार्मेशन में मूव कर रहा है जो टिकाऊ तेजी की ओर संकेत कर रहा है। निफ्टी के चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 18,100 का स्तर पार कर उसके ऊपर टिके रहता है तो फिर और खरीदारी देखने को मिलेगी और फिर निफ्टी 18350 की तरफ जाता दिखेगा। वहीं अगर निफ्टी 18000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और बिकवाली आती दिखेगी और निफ्टी 17,900-17,800 की तरफ जा सकता है।
राजेश पालवीय ने आगे कहा कि अपने 20 डे सिम्पल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो शॉर्ट के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत है। निफ्टी शॉर्ट टर्म के लिए अपट्रेंड में बने रहने का संकेत दे रहा है ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17858 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17663 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18182 फिर 18310 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37945 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37255 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39045 फिर 39456 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 19.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19,000 पर सबसे ज्यादा 19.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18,500 की स्ट्राइक पर 16.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18,000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 2.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,600 और फिर 17,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17,500 की स्ट्राइक पर 20.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 19.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18,000 की स्ट्राइक पर 17.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17,800 पर भी 3.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17,900 पर 2.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
19,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,000 और फिर 17,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Gujarat State Petronet, Tech Mahindra, Infosys, HCL Technologies और ICICI Lombard के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
04 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,152.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,675.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
05 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
107 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 107 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें फिन निफ्टी, एबोट इंडिया, चंबल फर्टिलाइजर, इंटेलेक्ट के नाम शामिल हैं।
8 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 8 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें कमिन्स इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, कॉनकोर और एबीएफआरएल के नाम शामिल हैं।
9 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 9 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें एम्फासिस, टाइटन, इंफोसिस, चोला फाइनेंस के नाम शामिल हैं।
76 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 76 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें बैंक निफ्टी, हिंडाल्को, ल्यूपिन, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे
ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरूआत हुी है। SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 18 हजार 200 के पास पहुंच गया है। टेक शेयरों में तेजी की बदौलत कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। TWITTER के आउटपरफार्मेंश से NASDAQ करीब 2 फीसदी चढ़ा था।
क्रूड कीमतों में उछाल, $110 के पास ब्रेंट
रूस पर पाबंदियां बढ़ने की आशंका से कच्चे तेल में फिर उबाल आया है और ब्रेंट 110 डॉलर के पास आ गया है। सप्लाई को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। इधर देश में पेट्रोल-डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 119 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।
SBI CARDS में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव
SBI CARDS में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। CA ROVER HOLDINGS कंपनी के 2 हजार 500 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगा। 3 फीसदी डिस्काउंट के साथ करीब 850 रुपए प्रति शेयर पर सौदे संभव हैं।
29% बढ़ा Q4 में BAJAJ FINANCE का AUM
चौथी तिमाही में Bajaj Finance की लोन ग्रोथ 14% से ज्यादा रही है। हालांकि तिमाही आधार पर नए लोन में सुस्ती देखने को मिली है। वहीं कंपनी का AUM 29% से ज्यादा बढ़ा है। दूसरी ओर Indusind bank ने 13% ज्यादा लोन दिए हैं। इनके CASA Ratio में हल्की नरमी रही है।
ZOMATO,SWIGGY के खिलाफ जांच के आदेश
कंपिटीशन कमीशन ने Zomato और Swiggy के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दोनों पर पेमेंट में देरी और एकतरफा क्लॉज लगाने का आरोप है। ज्यादा कमीशन लेने की भी शिकायतें हैं।