Market Outlook : टैरिफ वॉर से भारत को हो सकता है फायदा, पावर शेयरों में अगले 10-15 साल तक रहेगी तेजी - गौतम त्रिवेदी

Market Outlook : गौतम त्रिवेदी ने कहा कि बैंकिंग शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसके अलावा घरेलू टूरिज्म थीम बेहतर नजर आ रही है। उनका मानना है कि अमेरिका 90 दिनों के अंदर ट्रेड डील करने की कोशिश करेगा। भारतीय बाजार को FIIs से ज्यादा खतरा नहीं हैं। तिमाही नतीजों में खास मजबूती की उम्मीद नहीं हैं

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
गौतम ने कहा कि अगले 1-2 हफ्ते में टैरिफ को लेकर कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में आज जो शेयर अच्छे लग रहे हैं वो हो सकता है कि आगे अच्छे न लगें

Stock market : भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 471.55 अंक यानी 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 23,300 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 1539.01 अंक यानी 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। बैंक निफ्टी 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 52,356 के आसपास दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी 2 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 15 फीसदी टूटा है। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए नेपियन कैपिटल ( Nepean Capital) के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर (Co-Founder & Managing partner) गौतम त्रिवेदी ने कहा कि टैरिफ वॉर का भारत को फायदा मिल सकता है। गौतम को फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने Goldman Sachs INDIA , DSP Merrill Lynch और CLSA Asia जैसी संस्थाओं के साथ भी काम किया है।

गौतम त्रिवेदी की राय

गौतम का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों में बाजार में स्थिरता लौटी है। टैरिफ मामले में कुछ सफाई आने पर बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसका असर आज बाजार पर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ भारत के लिए चुनौती और अवसर दोनों ही है। अगर सरकार सही तरीके अपनाए तो इस ग्लोबल टैरिफ वॉर से भारत को बहुत बड़े अवसर मिल सकते हैं।


गौतम ने आगे कहा कि अगले 1-2 हफ्ते में टैरिफ को लेकर कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में आज जो शेयर अच्छे लग रहे हैं वो हो सकता है कि आगे अच्छे न लगें। हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उनके फंड में ऐसे शेयरों को शामिल किया गया है जो घरेलू इकोनॉमी पर ज्यादा निर्भर हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए। फंड में 23 फीसदी हिस्सेदारी पावर शेयरों की है। आगे पावर शेयरों में दशकों तक जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है। एनर्जी पर सरकार का खास फोकस है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एनर्जी डिमांड से जुड़े स्पेस पर फोकस करना चाहिए।

Mutual fund investment : मार्च में इन शेयरों में फंड हाउसों ने की जमकर खरीदारी, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा बिकवाली

गौतम ने आगे कहा कि बैंकिंग शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसके अलावा घरेलू टूरिज्म थीम बेहतर नजर आ रही है। उनका मानना है कि अमेरिका 90 दिनों के अंदर ट्रेड डील करने की कोशिश करेगा। भारतीय बाजार को FIIs से ज्यादा खतरा नहीं हैं। तिमाही नतीजों में खास मजबूती की उम्मीद नहीं हैं। उनका मानना है कि ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी से मजबूत नतीजों की उम्मीद है। पावर सेक्टर और रियल्टी से भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।