Mutual fund investment : मार्च में इन शेयरों में फंड हाउसों ने की जमकर खरीदारी, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा बिकवाली

MF investment : मार्च में लार्जकैप में MF की ज्यादातर खरीदारी हुई है। मिडकैप में भी पॉजिटिव इनफ्लो देखने को मिला है। चुनिंदा मिडकैप में खरीदारी का रुझान रहा है। लार्जकैप में फाइनेंशियल शेयरों में पोजीशन में बदलाव किया गया है। एनर्जी, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स,केमिकल्स, IT, फार्मा और मेटल में बिकवाली देखने को मिली है

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
MF की टॉप 10 बिकवाली पर नजर डालें तो मार्च में कोटक महिंद्रा बैंक में 3632 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं, भारती एयरटेल में 2716 करोड़ रुपए की और आवास फायनेंसियर्स में 2056 करोड़ रुपए के बिकवाली हुई है

MF investment : टैरिफ पर ट्रंप की राहत से भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली रही है। निफ्टी करीब 500 अंक चढ़कर 23300 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 1200 अंको का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2 फीसदी दौड़े हैं। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 16 फीसदी गिरा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इस बीच कुछ अहम आंकड़े आए हैं। जिनसे पता चलता है कि मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों में खरीदारी की और कहां-कहां बिकवाली की। आइए इन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर।

MFs ने लगाया दिग्गजों पर दांव

इन आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में लार्जकैप में MF की ज्यादातर खरीदारी हुई है। मिडकैप में भी पॉजिटिव इनफ्लो देखने को मिला है। चुनिंदा मिडकैप में खरीदारी का रुझान रहा है। लार्जकैप में फाइनेंशियल शेयरों में पोजीशन में बदलाव किया गया है। एनर्जी, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स,केमिकल्स, IT, फार्मा और मेटल में बिकवाली देखने को मिली है।


MF की टॉप 10 खरीदारी

MF की टॉप 10 खरीदारी पर नजर डालें तो मार्च में HDFC बैंक में 3363 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई है। वहीं, रिलायंस में 3003 करोड़ रुपए की और ETERNAL में 2892 करोड़ रुपए के खरीदारी हुई है। TCS में 1669 करोड़ रुपए की और जियो फाइनेंशियल में 1493 करोड़ रुपए का निवेश आया है। इसी तरह बजाज फिनसर्व में 1254 करोड़ रुपए की और मैक्स फाइनेंशियल में 1143 करोड़ रुपए का निवेश आया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट में 1120 करोड़ रुपए का और हिताची एनर्जी इंडिया में 1041 करोड़ रुपए का निवेश आया है। टेक महिंद्रा में भी 1006 करोड़ रुपए का निवेश आया है।

Trading Plan : क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी 15 अप्रैल को अपनी तेजी जारी रख पाएंगे?

MF की टॉप 10 बिकवाली

MF की टॉप 10 बिकवाली पर नजर डालें तो मार्च में कोटक महिंद्रा बैंक में 3632 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं, भारती एयरटेल में 2716 करोड़ रुपए की और आवास फायनेंसियर्स में 2056 करोड़ रुपए के बिकवाली हुई है। एक्सिस बैंक में 1855 करोड़ रुपए की और ICICI सिक्योरिटीज में 1430 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। इसी तरह सन फार्मा में 1325 करोड़ रुपए की और L&T में 1296 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। मारुति सुजुकी में 1210 करोड़ रुपए की और हिंडाल्को में 1152 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। HCL टेक में भी 1283 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।