Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 3 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news : निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज और इंफोसिस शामिल रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मीडिया, ऑटो, आईटी में खरीदारी देखने को मिली

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक दोजी पैटर्न बनाया है। ये बाजार की दिशाहीनता को दर्शाता है

Stock market : 1 अक्टूबर के वेलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 पर और निफ्टी 13.90 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2210 शेयरों में तेजी आई, 1587 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज और इंफोसिस शामिल रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मीडिया, ऑटो, आईटी में खरीदारी देखने को मिली। जबकि टेलीकॉम, पावर, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, रियल्टी में बिकवाली रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए।

3 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन ऊपरी स्तरों पर लंबे समय तक नहीं टिके और अंत में अपनी सारी बढ़त खो दी। बाजार दिशाहीनता की स्थिति में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव करता रहा और अंत में कारोबारी सत्र का समापन 13.95 अंकों की गिरावट के साथ 25,796.90 पर हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों में मीडिया और आईटी टाप गेनर रहे, जबकि एनर्जी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मिड और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी और 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ फ्रंटलाइन इंडेक्स से आगे निकलते दिखे। एक बड़ी बियरिश कैंडल के बाद, निफ्टी ने आरएसआई में हिडेन बुलिश डाइवर्जें, के साथ एक DOJI कैंडलस्टिक फॉर्मेशन किया है। आज के हाई यानी 25,910 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर निफ्टी फिर से 26,000 तक बढ़ सकता है। जबकि दूसरी तरफ, 25,750 से नीचे का ब्रेक इंडेक्स को 25,575 तक नीचे खींच लेगा।

China Factor: जब-जब चीन में एक तरफा तेजी आई है सारे संसार का बैठा है भट्ठा, लार्ज कैप डीप करेक्शन के लिए तैयार

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक दोजी पैटर्न बनाया है। ये बाजार की दिशाहीनता को दर्शाता है। 25800 पर भारी कॉल राइटिंग से पता चलता है कि अगर यह जारी रहा तो यह लेवल मजबूत रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25750 पर है। इसके नीचे जाने पर निफ्टी 25600/25500 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 25800 पर पहला रजिस्टेंस है। इस बाधा को पार करने पर निफ्टी 26050 की ओर जा सकता है। हालांकि इस लेवल के आसपास बिकवाली करने वाले फिर से सक्रीय हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।