China Factor: जब-जब चीन में एक तरफा तेजी आई है सारे संसार का बैठा है भट्ठा, लार्ज कैप डीप करेक्शन के लिए तैयार

सुशील का कहना है कि चाइना की एक तरफा तेजी दुनिया के दूसरे बाजारों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती है। 2020 के मार्केट क्रैश में भी चाइना में एकतरफा तेजी देखने को मिली थी। 2008 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
सुशील ने बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए कहा कि बैंक निफ्टी का चार्ट पैटर्न बहुत खराब है। बैंकों की हालिया तेजी सिर्फ एक धोखा है। बैंक निफ्टी में जितने भी बड़े बैंक है उनमें अभी बेच कर चलना चाहिए

आज बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील ने कहा कि कि बाजार में इंडेक्स की रोज-रोज की उठापटक पर अब बहुत ध्यान न देकर लार्जकैप शेयरों को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। लार्ज कैप में अब कभी भी बड़ा करेक्शन आ सकता है। चाइना की एक तरफा तेजी दुनिया के दूसरे बाजारों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती है। 2020 के मार्केट क्रैश में भी चाइना में एकतरफा तेजी देखने को मिली थी। 2008 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।

सुशील ने आगे कहा चाइना ग्लोबल निवेशकों के लिए एक विवशता का बाजार है। जब कहीं कुछ नहीं मिलता तो निवेशक सोचते हैं कि चलो चीन में निवेश कर देते हैं। लेकिन चीन को लेकर लॉन्ग टर्म भरोसा नहीं है। एक बात ध्यान में रखें की जब-जब चीन में एक तरफा तेजी आई है सारे संसार का भट्ठा बैठा है। ऐसे में दूसरे इक्विटी बाजारों को सावधान रहना चाहिए।

सुशील केडिया की लॉर्ज कैप शेयरों में बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है कि एफएमसीजी के सभी शेयर बहुत भाग चुके हैं। अब इनमें सेल सिगनल देखने को मिल सकते हैं। उनका मानना है कि एचयूएल की अब साल दो साल तक धुलाई होगी। आईटी में अब तक खूब कमाई हुई है। अब आईटी को हमें बेच-बेच के कमाना है।


SEPTEMBER AUTO SALES : पितृपक्ष के बावजूद सितंबर का महीना ऑटो कंपनियों के लिए रहा अच्छा, बिक्री अनुमान से ज्यादा बढ़ी

मेटल्स में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक अपवाद हो सकता है। ये स्टॉक अब तक पिछड़ा रहा था। ऐसे में इसमे तेजी आ सकती है। एनएमडीसी में भी यहां से 30 फीसदी की तेजी आ सकती है। लेकिन ये दोनों शेयर अपवाद है। नॉल्को और हिंडाल्को में अब गिरावट देखने को मिल सकती है। JSW, टाटा स्टील ये सब कुटने-पिटने के लिए तैयार बैठे हैं। हालांकि अभी सिगनल नहीं है, जब ये सिगनल आएगा तब हम बेचेंगे।

ऑटो शेयरों में टाटा मोटर्स में काफी करेक्शन आ चुका है। अब ये शेयर अपट्रेंड में है। ऑटो में टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह है। लेकिन सारे ऑटो शेयर अब गोता लगाने की तैयारी में हैं। बजाज ऑटो और हीरो होंडा जो 25-50 महले पर चढ़े हुए हैं अब बंजी जम्पिंग नहीं सीधे बिना पैरासूट के नीचे कूदेंगे।

सुशील ने बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए कहा कि बैंक निफ्टी का चार्ट पैटर्न बहुत खराब है। बैंकों की हालिया तेजी सिर्फ एक धोखा है। बैंक निफ्टी में जितने भी बड़े बैंक है उनमें अभी बेच कर चलना चाहिए फिर सही लेवल पर मिलने पर खरीदारी की सलाह होगी। HDFC बैंक को 1200 रुपे के स्तर पर मिलने पर खरीदेंगे। घूम फिर के अदाणी के शेयर ही ऐसे हैं जिनको पकड़ के बैठे रहने की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।