AUTO SALES : पितृपक्ष के बावजूद सितंबर का महीना ऑटो कंपनियों के लिए अच्छा रहा है। सितंबर में ऑटो कंपनियों की बिक्री अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। सितंबर में जमकर गाड़ियां बिकी हैं। अबतक आए बिक्री आंकड़े सभी अनुमान से ज्यादा रहे है। सितंबर महीने M&M ने 16 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। बजाज ऑटो की सेल्स भी 20 फीसदी बढ़ी लेकिन अशोक लेलैंड की बिक्री 10 फीसदी घटी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर ऑटो सेल्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर में कुल 87,839 गाड़ियां बेची है। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री 81,500 यूनिट पर रहने का अनुमान लगाया गया था।सितंबर में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 45,400 यूनिट के अनुमान के मुकाबले 44,256 यूनिट रही है। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 87,839 यूनिट रही है। वहीं, SUV बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 51,062 यूनिट रही है। ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 44,256 यूनिट रही है। वहीं, ट्रैक्टर एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 1055 यूनिट पर रहा है।
सितंबर में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4.59 लाख यूनिट के अनुमान के मुकाबले 4.69 लाख यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4.69 लाख यूनिट रही है। कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख यूनिट रही है। एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख यूनिट रहा है। 2-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 4 लाख यूनिट रही है। 3-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 69,042 यूनिट रही है।
एस्कॉर्ट कुबोटा (ट्रैक्टर)
एस्कॉर्ट कुबोटा की सितंबर बिक्री 12,380 यूनिट रही है। इसके 11,100 पर रहने का अनुमान था। सितंबर में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़कर 12,380 यूनिट रही है। घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 11,985 यूनिट और एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 47.1 फीसदी घटकर 395 यूनिट रहा है।
सितंबर में अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 17,233 यूनिट रही है। इसके 16,700 पर रहने का अनुमान था। कंपनी की कुल बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 17,233 यूनिट रही है। HCV बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 11,077 यूनिट और LCV बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 6,156 यूनिट रही है।
सितंबर में कंपनी की VECV बिक्री सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 7,609 यूनिट रही है। वहीं, VECV एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 475 यूनिट और घरेलू VECV बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 6,847 यूनिट रही है।