Brokerage Call : दिग्गज ब्रोकरेज ने JSPL और PB Fintech को दिया थम्सअप, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

Brokerage Call : PB Fintech की चाल पर नजर डालें तो एनएसी पर आज ये शेयर 50.25 रुपए यानी 3.10 फीसदी की तेजी के साथ 1665 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,674.95 रुपए है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिंदल स्टील एंड पावर को 1,200 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सलाह दी है

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
जिंदल स्टील एंड पावर का मौजूदा बाजार भाव 1,027 रुपये है। जिंदल स्टील एंड पावर, साल 1979 में गठित की गई एक मिड कैप कंपनी है

आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर JSPL और PB Fintech पर रही है। जेफरीज ने PB Fintech पर 1,800 रुपए के लक्ष्य के साथ खारीदारी की सलाह दी है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी नए हेल्थकेयर वेंचर में 20-35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस हिस्सेदारी के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश संभव है।नया वेंचर अपना संसाधन खुद जुटाएगा। बोर्ड की मंजूरी के लिए कुछ तिमाहियों की समय सीमा है। बैलेंस शीट में शेष परिसंपत्ति कम होने के बारे में मुख्य चिंता को समझने के लिए निवेश स्पष्टीकरण देखें।

PB Fintech की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 50.25 रुपए यानी 3.10 फीसदी की तेजी के साथ 1665 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,674.95 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 9.56 फीसदी और 1 महीने में 6.22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 1साल में इसने 117 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

जिंदल स्टील एंड पावर पर मोतीलाल ओसवाल 


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिंदल स्टील एंड पावर को 1,200 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सलाह दी है। जिंदल स्टील एंड पावर का मौजूदा बाजार भाव 1,027 रुपये है। जिंदल स्टील एंड पावर, साल 1979 में गठित की गई एक मिड कैप कंपनी है (जिसका मार्केट कैप 104859.96 करोड़ रुपये है)। ये मेटल - फेरस सेक्टर में कारोबार करती है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करने के लिए विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। कंपनी ने अपने कर्ज को काफी हद तक कम किया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट डेट घटकर 10,400 करोड़ रुपए रह गया है। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी पर नेट डेट 39,100 करोड़ रुपए था। मौजूदा कैपेक्स पर कर्ज 1.5 गुना कम करने का लक्ष्य है। मजबूत स्टील डिमांड और बढ़ी उत्पादन क्षमता से कंपनी मजबूत स्थिति में है।

जिंदल स्टील एंड पावर की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 9.60 रुपए यानी 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ 1030 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,050.00 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में करीब 1 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसमें 6.24 फीसदी की तेजी रही है। 1 साल में इसने 47.02 फीसदी रिटर्न दिया है। वही तीन साल में ये स्टॉक 156.68 फीसदी भागा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।