अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार: अब क्या हो रणनीति
फिलहाल के लिए सिर्फ 3-4 सेक्टर्स पर फोकस करें। बाजार के लिए इस समय की सबसे बड़ी रेट कट ट्रेड है। कल भी पूरे दिन 3 सेक्टर्स ने जबर्दस्त मजबूती दिखाई। मेटल्स, NBFC और PSU बैंक में सबसे मजबूत मोमेंटम था और ये तीनों सेक्टर रेट कट से जुड़े हैं। दिसंबर में RBI और US फेड दोनों रेट काट सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो मेटल्स, बैंक और NBFC में बड़ी रैली आएगी। चुनिंदा ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों पर भी नजर रखें। कुछ शेयर अपनी ही अलग बुल मार्केट में चल रहे हैं। इसके सबसे बड़े उदाहरण हीरो मोटो, अशोक लेलैंड, BoB है।
बाजार कहीं भी गया हो, तीनों शेयरों स्टॉक्स ने पूरी सीरीज में नए हाई बनाए। जरूरी नहीं कि निफ्टी की हर स्विंग आपको पकड़नी ही है। निफ्टी में अभी दोनों तरफ की ट्रेड्स हैं, लेकिन पोजीशनल लॉन्ग्स पर 25,800 का सख्त SL रखें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,950-26,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,200 पर है। पहला सपोर्ट 25,800-25,850 पर है। बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 पर है। खरीदारी का जोन 25,850-25,900 पर है इसके लिए SL 25,800 पर रखें। बिकवाली का जोन 26,000-26,050 पर रखें इसके लिए SL 26,100 पर है। 25,800 के ऊपर जबतक हैं निफ्टी पर लॉन्ग रहें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी अब भी मजबूत है। 58,500 के पोजीशनल SL के साथ लॉन्ग रहें। 59,500-60,000 के बड़े टारगेट अब भी बरकरार हैं, लेकिन गैपअप पर नहीं, बल्कि गिरावट में खरीदें। 58,500 के नीचे फिसले तो लॉन्ग पोजीशन से बाहर हो जाएं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।